Jhalak Dikhhla Jaa 11 Contestants: झलक दिखला जा में आए बड़े-बड़े TV स्टार्स, देखें फुल लिस्ट

इस बार शो में कई सारे टीवी सेलेब्स भाग लेने वाले हैं. टीवी एक्टर आमिर अली भी करीब 4 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

इस बार शो में कई सारे टीवी सेलेब्स भाग लेने वाले हैं. टीवी एक्टर आमिर अली भी करीब 4 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Contestants

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Contestants( Photo Credit : social media)

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Contetstants List: सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' नये सीजन के साथ शुरू होने वाला है. इस बार शो में तीन शानदार जजेस नजर आएंगे. एक्टर अरशद वारसी, मलाइका अरोड़ा और फराह खान शो जज करेंगे. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा झलक सीजन 11 के कंटेस्टेंट्स को लेकर है. इस बार शो में बड़े-बड़े टीवी स्टार्स भाग लेने वाले हैं. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न (SET) ने सभी 10 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है. हम आपको सभी खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं. 

Advertisment

झलक सीजन 11 में सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम के लिए हैं. शोएब इस बार अपने डांस का जलवा बिखेरेंगे. इस सीज़न में शोएब की जोड़ीदार अनुराधा अयंगर होंगी. 

बिग बॉस मराठी विनर, बिग बॉस 16 के रनर-अप और खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट रह चुके शिव ठाकरे भी झलक का हिस्सा बनने वाले हैं. इस बार सभी फैंस का शिव के डांस मूव्स देखने को मिलेंगे. शिव ठाकरे रोमशा सिंह के साथ ठुमके लगाएंगे.

इस बार शो में टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया भी कंटेस्टेंट बनकर आ रही हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी शो का हिस्सा होंगी. 

हाल में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं अंजलि आनंद भी इस बार झलक 11 का हिस्सा हैं. वो एक्टिंग के अलावा अपने डांस के हुनर से फैंस को इम्प्रेस करेंगी. 

इस बार शो में कई सारे टीवी सेलेब्स भाग लेने वाले हैं. टीवी एक्टर आमिर अली भी करीब 4 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फैंस के लिए आमिर अली को झलक में डांस करते देखना एक्साइटिंग होगा. 

भारतीय पहलवान और फोगाट सिस्टर संगीता फोगट भी शो का हिस्सा बनने वाली हैं. देखते हैं रेसलिंग छोड़ संगीता डांस में रंग जमा पाती हैं या नहीं ? 

इस सबके अलावा कॉमेडियन राजीव ठाकुर, अर्दीजा सिन्हा और टीवी की दिग्गज एक्ट्रेस करुणा पांडे भी झलक सीजन 11 के कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं. 

इस बार शो को टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी और गौहर खान शो होस्ट करेंगे. सबसे खास बात बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी टीवी पर कमबैक कर रहे हैं. वो झलक दिखला जा सीजन 11 में जज बने नजर आएंगे. अरशद के साथ मलाइका अरोड़ा और फिल्म मेकर फराह खान भी शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

Jhalak Dikhhla Jaa Urvashi Dholakia Shoaib Ibrahim Tanishaa mukerji आज के मैच की ड्रीम11 टीम Jhalak Dikhhla Jaa 11 Contestants Jhalak Dikhhla Jaa 11 Jhalak Dikhhla Jaa 11 judges
Advertisment