Advertisment

कॉमेडी शो 'हम पांच' के रीमेक में ये एक्ट्रेस निभाएंगी 'काजल भाई' का किरदार

'हम पांच' के रीमेक में फेम एक्ट्रेस जयश्री वेंकटरामणन कॉमेडी शो के अगले सीजन में 'काजल भाई' का किरदार निभा सकती हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कॉमेडी शो 'हम पांच' के रीमेक में ये एक्ट्रेस निभाएंगी 'काजल भाई' का किरदार

जयश्री वेंकटरामणन (फाइल फोटो)

Advertisment

स्कूल से आने के बाद टीवी से चिपकने के लिए मजबूर कर देने वाला 90 दशक का मशहूर कॉमेडी सीरियल 'हम पांच' एक बार फिर वापस आने को तैयार है।

'हम पांच' के रीमेक में फेम एक्ट्रेस जयश्री वेंकटरामणन कॉमेडी शो के अगले सीजन में 'काजल भाई' का किरदार निभा सकती हैं।

इससे पहले ओरिजनल शो में इस किरदार को भैरवी रायचूर ने निभाया था।

टीवी सीरियल 'बींद बनूंगा घोड़ी चढ़ूंगा' में मुख्य किरदार निभाने वाली जयश्री वेकटरामणन एक साल बाद इस शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी।

और पढ़ें: प्रभास बोले- 'बाहुबली' की सफलता ने क्षेत्रीय फिल्मकारों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं

जयश्री ने अपने बयान में कहा, 'काजल भाई का किरदार निभाने को लेकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। जिस पल मुझे यह भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिला इसे नकारने का सवाल ही नहीं उठता था। मैं यह किरदार करने के लिए तुरंत तैयार हो गई क्योंकि मैंने 'हम पांच' को देखा है और मुझे काजल भाई का किरदार बेहद पसंद है।'

टीवी शो 'हम पांच फिर से' जल्द ही बिग मैजिक पर प्रसारित होगा।

और पढ़ें: 'वॉर मशीन' के प्रमोशन के लिए भारत पहुंचे हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट, शाहरुख खान से करेंगे मुलाकात

बता दें कि फैमिली बेस्ड यह कॉमेडी सीरियल पहली बार 1995 से 1999 तक यह प्रसारित हुआ था।

सीरियल में अशोक सर्राफ, प्रिया तेंदुलकर, राखी टंडन, भैरवी रैचुरा, वंदना पाठक और विद्या बालन जैसे कलाकार थे।

और पढ़ें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स': रणवीर सिंह बोले सचिन अपनी ऊर्जा से मुझे नि:शब्द करते हैं

Source : News Nation Bureau

bhairvi raichura hum paanch Jayashree Venkataramanan
Advertisment
Advertisment
Advertisment