/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/13/jay-bhanushali-185-76.jpg)
जय भानुशाली (फाइल फोटो)
अभिनेता व होस्ट जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने कहा है कि वह एक लड़की का पिता बनना पसंद करेंगे. अभिनेता इस बात को लेकर खुश है कि उनकी पत्नी व अभिनेत्री माही विज (Mahhi Vij) मां बनने वाली हैं. जय ने कहा है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लड़का पैदा होगा या लड़की, लेकिन वह उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी पहली संतान लड़की होगी.
दोनों के पहले से ही दो बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने गोद लिया है. उन्होंने कहा, 'कोई भी रिश्ता पिता-पुत्री के संबंध जैसा सुकून नहीं दे सकता और मेरी इच्छा है कि मेरी पत्नी एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दे.'
यह भी पढ़ें- सौरभ सचदेवा ने कहा- स्मार्ट स्टोरीटेलर हैं बेजॉय नांबियार
View this post on InstagramDinner date 🥂@ijaybhanushali #homemadecafe #pregnancy #pregnancydiary #pregnancylife
A post shared by Mahhi Jay❤️bhanushali (@mahhivij) on
रियलटी शो सुपरस्टार सिंगर के लिए शूट के दौरान जय भानुशाली ने कहा, 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लड़का हो या लड़की और ऐसा नहीं है कि लड़का हुआ तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा लेकिन मुझे यह साथ पसंद है. क्योंकि मैं अपने पिता के साथ पिता-पुत्र का रिश्ता देख चुका हूं. इसलिए अब जब मुझे बच्चा होने जा रहा है, मैं चाहता हूं वह एक बेटी हो ताकि मैं इस रिश्ते का अनुभव भी ले सकूं.'
यह भी पढ़ें- Bollywood Top 5: 'Section 375' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज तो श्रीदेवी को याद करके इमोशनल हुए बोनी कपूर
जय ने कहा आज के समय में बेटी किसी से कम नहीं. उनकी पत्नी माही आज भी उसी तरह से अपने माता-पिता का ख्याल रखती हैं, जिस प्रकार से वह शादी के पहले रखा करती थीं.
Source : आईएएनएस