कभी सेल्समैन हुआ करता था ये टीवी स्टार, आज बना चुका है अपनी पहचान

जय इन दिनों सिंगिंग शो 'सुपरस्टार सिंगर' को होस्ट कर रहे हैं.

जय इन दिनों सिंगिंग शो 'सुपरस्टार सिंगर' को होस्ट कर रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कभी सेल्समैन हुआ करता था ये टीवी स्टार, आज बना चुका है अपनी पहचान

जय भानुशाली (इंस्टाग्राम)

मशहूर अभिनेता और टीवी होस्ट जय भानुशाली ने कहा कि अपने जीवन में उन्हें एक समय पर सेल्समैन का काम करना पड़ा था. निर्माता एकता कपूर के 2007 मेंआए शो 'कयामत' में उनकी भूमिका ने जय को दिलकश कलाकार बनाया. इससे पहले उन्होंने एक शो और कुछ विज्ञापन किए थे.

Advertisment

उन्होंने कहा, "मेरे पिता बैंक में मैनेजर थे और मेरे भाई और मुझसे हमेशा कहा करते थे कि तुम्हें पता होना चाहिए पैसे कमाना आसान काम नहीं है. 10वीं पास करने के बाद हमसे कहा गया कि हमें दोस्तों के साथ घूमने के बजाय पार्ट-टाइम नौकरी करनी होगी और तब मैंने सेल्समैन का काम किया था."

यह भी पढ़ें: Birthday Special: सरकारी नौकरी करते थे मुकेश, राजकपूर के लिए गाए थे सबसे ज्यादा गाने

उन्होंने कहा, "मैंने किताबें बेची और कई ब्रैंड्डे शू स्टोर में सेल्समैन का काम किया. यह मेरा काम नहीं था, पर किया."

'डांस इंडिया डांस' को होस्ट कर चुके अभिनेता ने कहा, "लोगों ने मुझसे कहा कि मैं अभिनय के क्षेत्र में हाथ आजमा सकता हूं और हीरो बन सकता हूं. मैंने इन सुझावों पर गंभीर विचार किया."

उन्हें अपने अतीत से कोई शर्म नहीं है, बल्कि वह इस अनुभव को इस रूप में देखते हैं कि यह उन्हें जमीन से जुड़े रहने में मदद करता है. जय इन दिनों सिंगिंग शो 'सुपरस्टार सिंगर' को होस्ट कर रहे हैं.

Source : IANS

Jay Bhanushali Tv Host Jay Bhanushali struggling days
      
Advertisment