Advertisment

'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में जज की भूमिका में नजर आयेंगे जावेद अली

'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' के छठे सीजन में जज की भूमिका में गायक जावेद अली भी नजर आएगें

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में जज की भूमिका में नजर आयेंगे जावेद अली

Javed Ali

Advertisment

जीटीवी पर आने वाले रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' के छठे सीजन में जज की भूमिका में गायक जावेद अली, संगीतकार हिमेश रेशमिया और गायिका नेहा कक्कड़ नजर आएंगे।

'जश्न-ए-बहारा', 'गुजारिश' और 'कुन फया कुन' जैसे गीतों के लिए पहचाने जाने वाले जावेदी अली इससे पहले 'लिटिल चैम्पस' के सीजन 4 में मेंटॉर और वर्ष 2012 में 'सा रे गा मा पा' की मेजबानी भी कर चुके हैं।

अली ने कहा, "मैं भारतीय टेलीविजन पर सबसे प्रसिद्ध गायन मंच से जुड़ने के लिए रोमांचित हूं। मैं इसके पहले के एक संस्करण में निर्णायक रह चुका हूं। तब मैं बच्चों की प्रतिभा देखकर अचंभित रह गया था। असाधारण बच्चों से घिरे रहने को मैंने अपना सौभाग्य माना था। यहां वापस आकर मैं खुश हूं। "

नए सत्र का ऑडिशन 2 दिसम्बर को भुवनेश्वर से शुरू हो चुका है।

ऑडिशन भुवनेश्वर, गुवाहाटी, पटना, इंदौर, ग्वालियर, जयपुर, देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ, नागपुर, कोलकाता में हो चुका है और जल्द ही वडोदरा, दिल्ली और मुंबई सहित शेष शहरों में आयोजित किया जाएगा।

'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' का प्रसारण टेलीविजन चैनल जीटीवी पर होगा।

Source : IANS

Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs
Advertisment
Advertisment
Advertisment