/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/20/karan-wahi-66.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी से सजी फिल्म जबररिया जोड़ी इस साल 2 अगस्त को रिलीज होने वाली है. अब जबकि फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. दोनों स्टार्स फिल्म का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं.
हाल ही में सिद्धार्थ और परिणीति डांस इंडिया में पहुंचे. जहां शो के होस्ट करण वाही के साथ सिद्धार्थ और परिणीति ने जमकर मस्ती की. लेकिन इस बीच शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सिद्धार्थ ने करण को तमाचा जड़ दिया. हालांकि तमाचा मारने का कारण काफी फनी था.
दरअसल, 'डांस इंडिया डांस' के सेट पर सिद्धार्थ और परिणीति ने तय किया कि करण को बंधक बनाकर उनकी जबरिया शादी करवाएंगे. बातों ही बातों में करण ने कहा कि उनकी नजर में एक लड़की है लेकिन उसका पति मान नहीं रहा है. जब सिद्धार्थ ने उसका नाम पूछा तो करण ने उसका नाम सैफ अली खान बता डाला. करण की इस बात को सुनते सभी चौंक गए और हंसने लगे. इसके बाद सिद्धार्थ ने हंसते-हंसते करण को तमाचा जड़ दिया.
When Karan decided to get married, look who showed up to help him!
Tune in to Zee TV on Sat-Sun at 8 pm to watch India's biggest dance battle.#DanceKaJungistaan#DanceIndiaDance#BattleOfTheChampions@raftaarmusic@BoscoMartis@KareenaK_FC@SidMalhotra@ParineetiChoprapic.twitter.com/CXufCvWnEg
— Zee TV (@ZeeTV) July 18, 2019
बता दें कि जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगी. वैसे ये दूसरी बार है जब दोनों ही स्टार्स स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. इससे पहले दोनों साल 2014 में हंसी तो फंसी में नजर आए थे. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.
Source : News Nation Bureau