In Pics: तो क्या सच में बिग बॉस 10 की इस कंटेस्टेंट से मनवीर गुर्जर करना चाहते हैं शादी!

जी हां, आपको शायद यकीन ना हो लेकिन दिल्ली के एक क्लब में दोनों को साथ में पार्टी इन्जॉय करते देखा गया।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
In Pics: तो क्या सच में बिग बॉस 10 की इस कंटेस्टेंट से मनवीर गुर्जर करना चाहते हैं शादी!

मनवीर गुर्जर (फाइल फोटो)

'बिग बॉस 10' के विजेता और सबसे चर्चित कंटेस्टेंट मनवीर गुर्जर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एक बार फिर से अपनी दोस्त नितिभा कौल के साथ आउटिंग करते हुए नजर आए हैं। जी हां, आपको शायद यकीन ना हो लेकिन दिल्ली के एक क्लब में दोनों को साथ में पार्टी इन्जॉय करते देखा गया।

Advertisment

खबरों की मानें तो अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मनवीर सीधे नितिभा से मिलने पहुंचे। दोनों ने एक साथ मनवीर के जीतने का जश्न भी मनाया था। आप सोच रहे होंगे कि इन दोनों को किसने कैमरे में कैप्चर किया, तो आपको बता दें कि नितिभा और मनवीर दोनों ने इस पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें- बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर की शादी का वीडियो हुआ वायरल

 

Catching up #nitibhakaul #manveergurjar #biggboss10

A photo posted by Nitibha Kaul (@nitibhakaul) on Feb 6, 2017 at 6:21am PST

 

A photo posted by Manveer Gurjar (@manveergurjarr) on Feb 7, 2017 at 9:26pm PST

फिलहाल अभी उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह मुबंई जाने की बात ​कह रहे हैं।

दरअसल, खबरें ऐसी भी थीं कि जब मनवीर बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे, तो नितिभा उनसे मिलने अस्पताल नहीं गई थीं। इसके बावजूद मनवीर ने अस्पताल से निकलते ही सबसे पहली मुलाकात नितिभा से ही की।

यह भी पढ़ें- बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर अस्पताल में भर्ती, तेज बुखार की शिकायत

Source : News Nation Bureau

manveer gurjar bigg boss 10 nitibha kaul
      
Advertisment