New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/08/jiten-lalwani-62.jpg)
जितेन लालवानी ने जताया महिलाओं का आभार.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जितेन लालवानी ने जताया महिलाओं का आभार.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
दुनियाभर में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (Internationals Womens Day) मनाया जाता है. ऐसे में इस खास मौके पर जितेन लालवानी, आसिफ शेख (Asif Sheikh) और रोहिताश्व गौड़ जैसे टेलीविजन कलाकारों ने महिलाओं के महत्व के बारे में बात की. जितेन ने कहा, 'मैं उस विचार पर यकीन रखता हूं, जो यह कहता है कि महिलाओं के महत्व और उनके मूल्य की पहचान को केवल एक ही दिन तक सीमित नहीं रखा जा सकता. जहां यह कहा जाता है कि यह दुनिया आदमियों की है, वहां मेरा यह मानना है कि यह दुनिया औरतों की भी है, क्योंकि हम में से हर कोई एक के बिना अधूरा है.'
यह भी पढ़ेंः कुमार सानू की बेटी शैनन ला रहीं नया लव सॉन्ग 'आई डू'
'पुरुष खड़ी करते हैं मुश्किलें'
धारावाहिक 'भाभी जी घर पर है' में विभूति नारायण मिश्रा के रूप में मशहूर आसिफ शेख कहते हैं, 'क्या हम महिलाओं को वह न्याय दिला पाए हैं, जिनकी उन्हें मांग है? हम महिलाओं को सभी बाधाओं से लड़ने और कठिन परिस्थितियों में मजबूत बने रहने की शिक्षा देते हैं, लेकिन क्या हम वही नहीं है, जो उनके लिए मुश्किलें तैयार करते हैं?'
यह भी पढ़ेंः शाहरुख खान के लिए इस एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट, शेयर की ये तस्वीर
'महिलाएं अकेली नहीं'
उनके सह-कलाकार रोहिताश्व गौड़ का ऐसा मानना है कि जहां बड़े शहरों में लोग अक्सर महिलाओं द्वारा सामना किए गए समस्याओं की बात करते हैं, वहीं छोटे शहरों में महिलाओं की समस्याओं के बारे में ज्यादा बातें नहीं की जाती हैं. 'संतोषी मां-सुनाएं व्रत कथाएं' के अभिनेता आशीष कादियान ने कहा, 'इस महिला दिवस पर, मैं हर एक से उनके आसपास मौजूद महिलाओं के समर्थन में खड़े होने का आग्रह करता हूं, उन्हें बताएं कि वे अकेली नहीं हैं.'
HIGHLIGHTS