logo-image

छोटे पर्दे के कलाकार भी हैं बहुत असुरक्षित, जानें खुशबू कमल ने क्यों कही यह बात

'जीजाजी छत पर हैं' की इस अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उन्हें अब भी इंडस्ट्री में जो मिलना चाहिए था नहीं मिला है, लेकिन वह सकारात्मकता से भरपूर हैं.

Updated on: 28 Jun 2020, 07:45 AM

मुंबई:

टेलीविजन अभिनेत्री खुशबू कमल (Khushboo Kamal) का कहना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी अनिश्चितताएं हैं और इसलिए कलाकार असुरक्षित हैं. उन्होंने कहा, 'कलाकार बहुत असुरक्षित हैं, क्योंकि हमारे बिजनेस में कोई निश्चितता नहीं है. जैसे कि आज हम कोई शो कर रहे हैं और हम एक साल का कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं, लेकिन अचानक हमें जानने को मिलता है कि तीन महीने के बाद हमारे किरदार की मौत हो रही है, जिसका मतलब यह है कि आप अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगे.'

असुरक्षा की भावना
वह आगे कहती हैं, 'एक कलाकार के तौर पर हम ऑडिशन, लुक टेस्ट और मॉक शूट देते हैं और तब जाकर किसी प्रमुख किरदार के लिए हमारा चयन होता है, लेकिन कुछ महीने बाद हमें मालूम पड़ता है कि हम शो से बाहर हैं. क्या इससे आपको असुरक्षा की भावना महसूस नहीं होगी?'

फिर भी आशा बरकरार
'जीजाजी छत पर हैं' की इस अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उन्हें अब भी इंडस्ट्री में जो मिलना चाहिए था नहीं मिला है, लेकिन वह सकारात्मकता से भरपूर हैं और उन्हें उम्मीद है कि चीजें उनके लिए जरूर बदलेंगी.