logo-image

केबीसी TRP की दौड़ 'खतरों के खिलाड़ी' के बाद दूसरे पायदान पर

स्टार प्लस के ही दूसरे डांस रिएलिटी शो 'डांस प्लस 3' इस हफ्ते टीआरीपी की रेस में 10वें नंबर पर आ गया है।

Updated on: 08 Sep 2017, 05:57 PM

मुंबई:

पिछले हफ्ते की तरह इस बार फिर कलर्स चैनल के रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' ने टीआरपी की रेस बाजी मार ली है। यह शो अभी भी नंबर वन के पायदान पर काबिज है। 

'खतरों के खिलाड़ी' (फाइल फोटो)
'खतरों के खिलाड़ी' (फाइल फोटो)

'खतरों के खिलाड़ी' को मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। इस शो में कई जानी-मानी हस्तियां हैं, इनमें हिना खान, करण वाही, लोपामुद्र राउत, निया शर्मा समेत कई टीवी सितारे हैं।

'कौन बनेगा करोड़पति 9' (फाइल फोटो)
'कौन बनेगा करोड़पति 9' (फाइल फोटो)

वहीं अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 9' ने जी टीवी पर आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' को दूसरे नंबर से गिरा दिया है। पिछले हफ्ते 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' दूसरे नंबर पर था, लेकिन इस बार कौन बनेगा करोड़पति ने बाजी मारी है।

'कुमकुम भाग्य' (फाइल फोटो)
'कुमकुम भाग्य' (फाइल फोटो)

जी टीवी के ही दूसरे शो 'कुमकुम भाग्य' इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में टॉप 3 में शामिल हो गया है। एकता कपूर के इस सीरियल में शब्बीर आहलूवालिया और श्रुति झा लीड रोल निभा रहे हैं। यह शो पिछले हफ्ते भी तीसरे पायदान पर था।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (फाइल फोटो)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (फाइल फोटो)

सोनी सब चैनल का सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अभी भी लोगों को गुदगुदाते हुए चौथे नंबर पर आ गया है। पिछले हफ्ते यह शो टॉप 10 की टीआरपी लिस्ट में यह छठे नंबर पर था।

'महाकाली-अंत ही आरंभ है' (फा
'महाकाली-अंत ही आरंभ है' (फा

कलर्स चैनल पर आने वाला सीरियल 'महाकाली-अंत ही आरंभ है' पांचवे नंबर पर है। पूजा शर्मा और सौरभ जैन इस शो में लीड रोल निभा रहे हैं। हाल ही में शुरू हुए इस सीरियल को दर्शक पसंद कर रहे हैं।

'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' (फाइल फोटो)
'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' (फाइल फोटो)

पिछले हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में दूसरे नंबर पर कब्जा करने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' सीधे खिसककर छठे नंबर पर आ गया है। शो को इस बार हिमेश रेशमिया, जावेद अली और नेहा कक्कर जज कर रहे हैं।

'कुंडली भाग्य' (फाइल फोटो)
'कुंडली भाग्य' (फाइल फोटो)

जी टीवी पर आने वाले शो 'कुंडली भाग्य' टीआरपी लिस्ट सातवें पर है। पिछले हफ्ते यह सीरियल आठवे नंबर पर था। श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर का यह शो काफी मशहूर है।

'शक्ति: अस्तित्व का अहसास' (फाइल फोटो)
'शक्ति: अस्तित्व का अहसास' (फाइल फोटो)

टीआरपी लिस्ट में 'शक्ति: अस्तित्व का अहसास' सीरियल आठवे नंबर पर है। कलर्स चैनल पर आने वाला यह शो बेहद लोकप्रिय है। इसमें रुबीना दिलैक और विवियन डिसेना लीड रोल में हैं।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (फाइल फोटो)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (फाइल फोटो)

स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सातवें नंबर से खिसकर 9वें नंबर पर आ गया है। यह सीरियल साल 2009 में शुरु हुआ था। इसमें हिना खान और करन मेहरा लीड रोल निभा रहे हैं।

'डांस प्लस 3' (फाइल फोटो)
'डांस प्लस 3' (फाइल फोटो)

स्टार प्लस के ही दूसरे डांस रिएलिटी शो 'डांस प्लस 3' इस हफ्ते टीआरीपी की रेस में 10वें नंबर पर आ गया है। पिछले हफ्ते यह 9वें नंबर पर था। इसमें रेमो डिसूजा महाजज बने हैं।