...जब होस्ट मनीष पॉल ने किया इनकार तो नेहा कक्कड़ ने इन्हें बांध दी राखी

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने गायक-संगीतकार विशाल ददलानी को राखी बांधकर उन्हें भाई बना लिया है।

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने गायक-संगीतकार विशाल ददलानी को राखी बांधकर उन्हें भाई बना लिया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
...जब होस्ट मनीष पॉल ने किया इनकार तो नेहा कक्कड़ ने इन्हें बांध दी राखी

नेहा कक्कड़ (फाइल फोटो)

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने गायक-संगीतकार विशाल ददलानी को राखी बांधकर उन्हें भाई बना लिया है। रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 10' के स्पेशल रक्षाबंधन एपिसोड की शूटिंग के दौरान नेहा आरती की थाली और राखी के साथ नजर आईं।

Advertisment

बयान के मुताबिक, नेहा के हाथ में थाली देखकर विशाल ने उनसे कहा कि वह उनसे राखी बंधवाना चाहता है। इससे नेहा खुश हुई और उन्होंने विशाल को राखी बांध दी। इस बाद दोनों गले मिले।

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र पर बनेगी बायोपिक? बेटे सनी देओल ने कही बड़ी बात

नेहा ने कहा, 'जब शो के होस्ट मनीष पॉल ने मुझसे राखी बंधवाने से इनकार कर दिया तो विशाल ने मुझसे राखी बंधवाने की इच्छा जताई, जिससे मैं बहुत खुश हुई। विशाल के साथ मेरा एक अलग तरह का लगाव और संबंध है, जो आगे और गहरा होगा।'

नेहा का एक सगा भाई टॉनी कक्कड़ भी है।

ये भी पढ़ें: रियल एस्टेट विवाद पर कंगना रनौत ने कहा, चुकाया सारा बकाया

Source : IANS

Neha Kakkar Manish Paul Vishal Dadlani Indian Idol 10
      
Advertisment