India's Got Talent में कंटेस्टेंट ने गाया ऐसा गाना, छूट गई करण, मलाइका और किरण की हंसी, देखें VIDEO

टीवी का मशहूर टैलेंट हंट शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' 20 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, प्रोड्यूसर करण जौहर और एक्ट्रेस किरण खेर जज हैं।

टीवी का मशहूर टैलेंट हंट शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' 20 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, प्रोड्यूसर करण जौहर और एक्ट्रेस किरण खेर जज हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
India's Got Talent में कंटेस्टेंट ने गाया ऐसा गाना, छूट गई करण, मलाइका और किरण की हंसी, देखें VIDEO

करण जौहर, किरण खेर और मलाइका अरोड़ा (फाइल फोटो)

टीवी का मशहूर टैलेंट हंट शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' 20 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, प्रोड्यूसर करण जौहर और एक्ट्रेस किरण खेर जज हैं। करण ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

Advertisment

दरअसल, करण जौहर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक कंटेस्टेंट आता दिखाई दे रहा है। वह स्टेज पर आते ही करण के पैर छूने लगता है, जिसके बाद करण उससे पूछते हैं कि आपने सिर्फ मेरे ही पैर क्यों छुएं तो कंटेस्टेंट ने बताया कि वह उन्हें अपना गुरु मानता है।

ये भी पढ़ें: छप गए शादी के कार्ड, अगले महीने एक-दूजे के हो जाएंगे रणवीर और दीपिका

इसके बाद वह गाना गाने लगता है। उसके गाने को सुनकर सभी की हंसी छूट जाती है। वहीं, लिरिक्स सुनकर मलाइका शर्मा जाती हैं।

वहीं, मलाइका ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक जादूगर उनके सिर पर सॉफ्ट ड्रिंक से भरा डिस्पोजल ग्लास रख देता है। फिर वह मलाइका को वह कप उल्टा करने के लिए कहता है। यह सुनकर मलाइका डर जाती हैं, क्योंकि ग्लास के उल्टा करते ही उसमें भरा सॉफ्ट ड्रिंक उनके सिर पर गिर जाएगा।

हालांकि, ऐसा कुछ नहीं होता है, क्योंकि जादूगर अपने जादू से ग्लास में भरे सॉफ्ट ड्रिंक को गायब कर देता है। इस दौरान मलाइका का रिएक्शन देखने वाला होता है।

Source : News Nation Bureau

Malaika Arora India got talent karan-johar
Advertisment