Advertisment

'द कपिल शर्मा शो' के 100वें एपिसोड में महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति आएंगी नजर

'द कपिल शर्मा शो' ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए और इस जश्न के मौके पर कपिल शर्मा के साथ वेदा कृष्णमूर्ति भी नजर आई।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'द कपिल शर्मा शो' के 100वें एपिसोड में महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति आएंगी नजर

कपिल शर्मा

Advertisment

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने सेट पर नए मेहमान के साथ जश्न मनाया ये जश्न पुराने कलाकारों के शो में लौट आने की ख़ुशी में नहीं बल्कि 'द कपिल शर्मा शो' के 100 एपिसोड्स पूरे होने की ख़ुशी में मनाया। 

शो भले ही टीआरपी की रेस में पीछे हो लेकिन इसके बावजूद भी सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर के न होने पर भी शो ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए इस जश्न के मौके पर कपिल शर्मा के साथ वेदा कृष्णमूर्ति भी नजर आई। 'द कपिल शर्मा शो' के 100वें एपिसोड में महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति भी नजर आएंगी 

वेदा नेशनल लेवल की महिला क्र‍िकेटर हैं इस हफ्ते इस एपिसोड की शूटिंग पूरी की गई। अगले हफ्ते यह एपिसोड प्रसारित किया जाएगा

यह जानकारी वेदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर कपिल के साथ तस्वीर साझा करते हुए दी वेदा ने द कपिल शर्मा शो पर बुलाने के लिए कपिल को शुक्रिया कहा और लिखा, 'जब वो आसपास होते हैं तो बहुत मस्ती होती है।'

कपिल शर्मा जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले सुनील ग्रोवर को ट्विटर पर अनफॉलो किया था और अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने अब अली असगर और चंदन प्रभाकर को भी ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। यह मामला कपिल शर्मा और उनकी पुरानी टीम के बीच सुलझता हुआ नहीं दिख रहा है

और पढ़ें: सुनील ग्रोवर का नया इंस्टाग्राम पोस्ट, क्या फिर कपिल शर्मा पर ली चुटकी?

वही सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें कहा जा रहा है कि वह मीडिया को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'इस तस्वीर के लिए कोई कैप्शन नहीं दूंगा, जो मतलब निकालना है, निकाल लो।'

और पढ़ें: ये हैं गर्मियों की छुट्टियों में जाने के लिए सबसे अच्छी जगह

Source : News Nation Bureau

Ali Asgar the kapil sharma show Chandan Prabhakar Kapil Sharma Sunil Grover veda krishnamurti
Advertisment
Advertisment
Advertisment