कपिल शर्मा
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने सेट पर नए मेहमान के साथ जश्न मनाया। ये जश्न पुराने कलाकारों के शो में लौट आने की ख़ुशी में नहीं बल्कि 'द कपिल शर्मा शो' के 100 एपिसोड्स पूरे होने की ख़ुशी में मनाया।
शो भले ही टीआरपी की रेस में पीछे हो लेकिन इसके बावजूद भी सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर के न होने पर भी शो ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए। इस जश्न के मौके पर कपिल शर्मा के साथ वेदा कृष्णमूर्ति भी नजर आई। 'द कपिल शर्मा शो' के 100वें एपिसोड में महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति भी नजर आएंगी।
वेदा नेशनल लेवल की महिला क्रिकेटर हैं। इस हफ्ते इस एपिसोड की शूटिंग पूरी की गई। अगले हफ्ते यह एपिसोड प्रसारित किया जाएगा।
यह जानकारी वेदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर कपिल के साथ तस्वीर साझा करते हुए दी। वेदा ने द कपिल शर्मा शो पर बुलाने के लिए कपिल को शुक्रिया कहा और लिखा, 'जब वो आसपास होते हैं तो बहुत मस्ती होती है।'
What fun when he's around !! @KapilSharmaK9 thank you for having us on the show !! #TheKapilSharmaShow#100thepisode#fun 😊😊 pic.twitter.com/EymTTPw0tj
— Veda Krishnamurthy (@vedakmurthy08) April 16, 2017
कपिल शर्मा जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले सुनील ग्रोवर को ट्विटर पर अनफॉलो किया था और अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने अब अली असगर और चंदन प्रभाकर को भी ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। यह मामला कपिल शर्मा और उनकी पुरानी टीम के बीच सुलझता हुआ नहीं दिख रहा है।
और पढ़ें: सुनील ग्रोवर का नया इंस्टाग्राम पोस्ट, क्या फिर कपिल शर्मा पर ली चुटकी?
वही सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें कहा जा रहा है कि वह मीडिया को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'इस तस्वीर के लिए कोई कैप्शन नहीं दूंगा, जो मतलब निकालना है, निकाल लो।'
और पढ़ें: ये हैं गर्मियों की छुट्टियों में जाने के लिए सबसे अच्छी जगह
Source : News Nation Bureau