मिनी माथुर ने बताई अपनी दिली तमन्ना, कहा- अब एक्टिंग करना चाहती हूं

कबीर एक व्यस्त फिल्म निर्माता हैं और मिनी एक व्यस्त टीवी होस्ट.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
मिनी माथुर ने बताई अपनी दिली तमन्ना, कहा- अब एक्टिंग करना चाहती हूं

मिनी माथुर का कहना है कि वे कुशल टीवी होस्ट बनने के लिए वे काफी उत्साहित हैं लेकिन वे फिल्मों में एंकर का किरदार निभाना पसंद नहीं करेंगी. एमटीवी पूर्व वीजे लोकप्रिय सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आयडल' समेत कई शोज होस्ट कर चुकी हैं. उन्हें एंकरिंग पसंद है लेकिन जब बात फिल्मों में अभिनय की आती है तो वे विभिन्न किरदार निभाना चाहती हैं.

Advertisment

मिनी ने ईमेल के माध्यम से आईएएनएस से कहा, "मैं एंकर की भूमिका निभाना पसंद नहीं करूंगी और मुझे यह पसंद नहीं है कि लोग यह सोचें कि, मैं एंकर हूं तो फिल्मों में सिर्फ एंकर के किरदार निभाना पसंद करूंगी. मुझे विविध भूमिकाएं दीजिए."

उन्होंने कहा, "कबीर और मेरे बीच एक समझौता है कि हम अपनी पेशेवर और निजी जिंदगी को अलग रखते हैं. मैंने उन्हें बताया कि लोग उनपर अपनी पत्नी को फिल्म में लेने का आरोप लगाते हैं और वे मानेंगे कि मेरे पास काम नहीं है इसलिए मैं उनकी फिल्म में काम कर रही हूं."

कबीर एक व्यस्त फिल्म निर्माता हैं और मिनी एक व्यस्त टीवी होस्ट.

Source : IANS

MTV VJ Anchor films Mini Mathur
      
Advertisment