फिट रहने के लिए आमिर खान से प्रेरणा लेते हैं करन सूचक

उन्होंने कहा, 'लगातार घंटों शूटिंग के चलते कई बार मुश्किल हो जाता है लेकिन दृढ़ता मायने रखती है। इसलिए प्रयास करते रहें और आखिरकार इसका फल मिलेगा।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
फिट रहने के लिए आमिर खान से प्रेरणा लेते हैं करन सूचक

करन सूचक (फाईल फोटो)

आगामी धारावाहिक 'मेरी हानिकारक बीवी' में अखिलेश पांडे की भूमिका निभा रहे अभिनेता करन सूचक बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान से प्रेरणा लेते हैं और आगामी टीवी शो में अपनी भूमिका के लिए उन्होंने सही आहार के सख्त नियम का पालन किया और व्यायाम किया।

Advertisment

हर दिन दो घंटे काम करने के अलावा, करन सख्त आहार पर हैं, जिसमें लगभग एक महीने से वे नमक और चीनी नहीं ले रहे हैं।

करन ने कहा, 'कौन नहीं चाहते कि वह खुद को बेहतर बनाने के लिए कुछ न करे? यही ध्यान में रखते हुए, मै समर्पण, अनुशासन, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से यहां पहुंचा हूं। मेरा मानना है कि अगर आप फिट हैं तो सब कुछ कर सकते हैं। आपकी क्षमताओं की कोई सीमा नहीं है।'

और पढ़ें: संघर्ष का मतलब निराशा महसूस कराना नहीं, बल्कि आपमें सुधार लाना है: बमन ईरानी

उन्होंने कहा, 'लगातार घंटों शूटिंग के चलते कई बार मुश्किल हो जाता है लेकिन दृढ़ता मायने रखती है। इसलिए प्रयास करते रहें और आखिरकार इसका फल मिलेगा।'

'मेरी हानिकारक बीवी' का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होगा।

और पढ़ें: फिट रहने के लिए आमिर से प्रेरणा लेते हैं करन

Source : IANS

karan Aamir Khan
      
Advertisment