तेलुगु 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट मुमैथ खान ड्रग रैकेट मामले में एसआईटी के सामने पेश

तेलुगु बिग बॉस की कंटेस्टेंट और अभिनेत्री मुमैथ खान से ड्रग रैकेट की जांच कर रहे तेलंगाना के एक्सरसाइज डिपार्टमेंट के स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने गुरुवार को पूछताछ की।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
तेलुगु 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट मुमैथ खान ड्रग रैकेट मामले में एसआईटी के सामने पेश

मुमैथ खान गुरुवार को हैदराबाद में एसआईटी के सामने पेश हुईं

तेलुगु बिग बॉस की कंटेस्टेंट और अभिनेत्री मुमैथ खान से ड्रग रैकेट की जांच कर रहे तेलंगाना के एक्सरसाइज डिपार्टमेंट के स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने गुरुवार को पूछताछ की।

Advertisment

एसआईटी अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम ने अभिनेत्री से एक्सरसाइज डिपार्टमेंट के कार्यालयमें सुबह 10 बजे पूछताछ की गयी।

अभिनेत्री से ड्रग रैकेट के सरगना केल्विन मास्करेनहास से उनके कथित संबंधों को लेकर पूछताछ की गई। साथ ही उनसे पूछा गया कि क्या वह ड्रग्स का सेवन करती हैं।

मुमैथ एक दिन के लिए 'बिग बॉस' के घर से जाने की अनुमति मिलने के बाद मुंबई से हैदराबाद पहुंचीं। शो के नियमों के अनुसार, प्रतियोगिता से बाहर होने से पहले किसी भी प्रतिभागी को 'बिग बॉस' का घर छोड़कर जाने की अनुमति नहीं होती।

वह तेलुगू फिल्म जगत की आठवीं सेलेब्रिटी हैं, जो इस मामले में एसआईटी के समक्ष पेश हुई हैं। जांच अधिकारियों ने बुधवार को अभिनेत्री चार्मी कौर से छह घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें: PICS: जानें, कौन है ड्रग मामले में फंसी साउथ की अभिनेत्री चार्मी कौर

एसआईटी ने कहा कि अभिनेत्री ने अपने खून, बालों और नाखूनों के सैंपल देने से मना कर दिया, इसलिए उन्हें जांच में आगे दिक्कतें आ सकती है।

मामले में 12 सेलेब्रिटीज को समन किया गया है। रैकेट के सरगना केल्विन मास्करेनहास के कॉल डाटा में इन सेलेब्रिटीज के कॉन्टेक्ट नम्बर पाए जाने के बाद उन्हें समन किया गया है।

अभिनेता रवि तेजा और कुछ अन्य लोगों से भी इस सप्ताह मामले में पूछताछ की जाएगी। एसआईटी अब तक इस मामले में 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

मामले में बुधवार को तब एक नया मोड़ आ गया, जब एसआईटी ने एक डच नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। माइक कमिंग की गिरफ्तारी को इस मामले में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है क्योंकि वह सौदागरों को कथित तौर पर यूरोप से ड्रग की सप्लाई करता था।

और पढ़ें: संजय दत्त की रिहाई गलत है तो फिर से भेज दें उन्हें जेल, महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट से कहा

Source : IANS

Drug Case Ravi Teja charmme kaur Telugu Big Boss Mumaith Khan
      
Advertisment