टीवी से लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहिए था: हुसैन

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कुमकुम' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुके हुसैन रियलिटी शोज की मेजबानी भी कर चुके हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
टीवी से लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहिए था: हुसैन

हुसैन कुवाजरवाला (इंस्टाग्राम फोटो)

टीवी जगत से आठ सालों से दूर रहे हुसैन कुवाजरवाला सीरियल 'सजन रे झूठ मत बोलो 2' के साथ वापसी कर रहे हैं। अभिनेता का कहना है कि उन्हें टीवी से इतना लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहिए था।

Advertisment

अभिनेता ने बताया कि वह लंबे समय से छोटे पर्दे पर वापसी करना चाहते थे। इसलिए उन्हें हल्के-फुल्के शो करने का फैसला किया।

हुसैन ने मुंबई से एक एजेंसी को बताया, 'अच्छा महसूस हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि पूरी तरह से यहां था। मुझे इतने लंबे समय तक दूर नहीं होना चाहिए था।'

ये भी पढ़ें: बाल-बाल बचीं सनी लियोनी, प्लेन क्रैश होने से बचा, वीडियो

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कुमकुम' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुके हुसैन रियलिटी शोज की मेजबानी भी कर चुके हैं। टीवी के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिल में जगह बनाई। इसके अलावा वह कई रिएलिटी शो में भाग भी ले चुके हैं।

'सजन रे झूठ मत बोलो 2' टीवी शो 'सजन रे झूठ मत बोलो' का सीक्वल है। इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल सब पर होगा।

ये भी पढ़ें: PICS: प्रियंका चोपड़ा ने मां के साथ बोल्ड फोटो शेयर कर ट्रोल करने वालों को दिया जवाब

Source : IANS

Hussain Kuwajerwala Sajan re jhoot mat boli
      
Advertisment