Hina Khan के कैंसर की खबर मिलने पर मां ने बेटी को आंचल में भर लिया, एक्ट्रेस ने बताया- 'जो सदमा लगा...'

हिना खान ने पोस्ट शेयर कर उस दिन के बारे में बताया जब पहली बार उन्होंने अपनी मां को कैंसर होने के बारे में जानकारी दी थी. 

हिना खान ने पोस्ट शेयर कर उस दिन के बारे में बताया जब पहली बार उन्होंने अपनी मां को कैंसर होने के बारे में जानकारी दी थी. 

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Hina Khan

Hina Khan( Photo Credit : Social Media)

Hina Khan Breast Cancer: टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल और लुक के लिए भी जानी जाती हैं. इस समय एक्ट्रेस बेहद मुश्कल दौर से गुजर रही हैं. उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. अपनी इस जर्नी के दौरान एक्ट्रेस अपने फैंस को पोस्ट शेयर कर हर एक अपडेट दे रही हैं. वहीं अब हिना ने उस दिन के बारे में बताया जब पहली बार उन्होंने ने मां को कैंसर होने के बारे में जानकारी दी थी. 

Advertisment

हिना की मां ने एक्ट्रेस को बाहों में भरा

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ कुछ फोटोज शेयर की है. फोटो में हिना की मां दुख और दर्द के बीच हिना को बाहों में भरे और संभालते हुई दिखाई दे रही हैं. हिना की मां के चेहरे पर दर्द और पीड़ा दिखाई दे रही है. इसी के साथ ही हिना ने इमोशनल कर देने वाला कैप्शन लिखा-  'एक मां का दिल दुख और दर्द को सह लेने वाला सागर होता है. ये वो सायां होता है जो आपको प्यार और स्नेह से भर देता है. ये उस दिन की तस्वीरें है जब मैंने उन्हें कैंसर होने की बात बताई थी. उन्हें धक्का लगा और वह विश्वास नहीं कर पा रही थीं. मगर फिर उन्होंने मुझे संभाला और खुद का दर्द भूल गईं. ये सुपरपावर है जो एक मां के पास ही होती है. मां की बाहें मुझे हिम्मत देती हैं.'

बाल कटवाते हुए शेयर किया वीडियो 

ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कुछ समय पहले अपने बालों को कटवाते हुए वीडियो (Hina Khan Haircut Video) शेयर किया था..हिना ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना पूरा वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में पहले हिना अपने मां को रोते हुए चुप कराती दिख रही हैं. फिर वह सबसे पहले सामने से खुद अपने बालों को काटती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने खूब हिमम्त दिखाई, हालांकि उनकी आंखे थोड़ी नम भी नजर आई. लेकिन बावजूद इसके हिना ने अपने चेहरे से मुस्कान को जाने नहीं दिया. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक इमोशनल नोट भी लिखा और कहा कि 'मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है.'

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10 

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Hina Khan Hina Khan Breast Cancer
Advertisment