हिना खान ने ठुकराया सलमान खान का शो, इसलिए शिल्पा शिंदे को मिला 'दस का दम' का ऑफर?

हाल ही में 'दस का दम' के सेट पर शिल्पा शिंदे और टीवी एक्टर करण पटेल ने शिरकत की थी। सलमान खान ने उनके साथ गेम खेला और जमकर मस्ती भी की। इस एपिसोड को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
हिना खान ने ठुकराया सलमान खान का शो, इसलिए शिल्पा शिंदे को मिला 'दस का दम' का ऑफर?

सलमान खान और हिना खान (फाइल फोटो)

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 11' की फर्स्ट रनर-अप हिना खान इन दिनों एक खुलासे की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने दावा किया है कि सलमान खान के शो 'दस का दम' के लिए पहले उन्हें ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। अब उनकी मानें तो उनके शो ठुकराने के बाद ही 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे को बुलाया गया था।

Advertisment

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में यह बात बताई। उनका कहना है कि 'दस का दम' के मेकर्स और सोनी चैनल ने उन्हें शो में आने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उस वक्त वह दिल्ली में थीं और अपने वीडियो 'भसूड़ी' के प्रमोशन में बिजी थीं। इस वजह से वह शो का हिस्सा नहीं बन सकीं।

ये भी पढ़ें: VIDEO: हिना खान के 'Bhasoodi' गाने ने मचाया धमाल, फिर दिखा ग्लैमरस लुक

यह वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स का कहना है कि वह झूठ बोल रही हैं। यहां तक कि कई लोगों ने इस दावे का मजाक भी उड़ाया।

बता दें कि हाल ही में 'दस का दम' के सेट पर शिल्पा शिंदे और टीवी एक्टर करण पटेल ने शिरकत की थी। सलमान खान ने उनके साथ गेम खेला और जमकर मस्ती भी की। इस एपिसोड को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस में लेस्बियन होने का आरोप झेल चुकी आशका गोराडिया टेड टॉक्स के लिए तैयार

Source : News Nation Bureau

Shilpa Shinde bigg boss 11 karan patel dus ka dum show Hina Khan Salman Khan
      
Advertisment