VIDEO: हिना खान के 'Bhasoodi' गाने ने मचाया धमाल, फिर दिखा ग्लैमरस लुक

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनरअप हिना खान का म्यूजिक वीडियो 'भसूड़ी' रिलीज हो चुका है। यह वीडियो यूट्यूब पर आते ही छा गया है। अब तक इसे 47 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनरअप हिना खान का म्यूजिक वीडियो 'भसूड़ी' रिलीज हो चुका है। यह वीडियो यूट्यूब पर आते ही छा गया है। अब तक इसे 47 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: हिना खान के 'Bhasoodi' गाने ने मचाया धमाल, फिर दिखा ग्लैमरस लुक

'Bhasoodi' गाने में हिना खान (ट्विटर)

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनरअप हिना खान का म्यूजिक वीडियो 'Bhasoodi' रिलीज हो चुका है। यह वीडियो यूट्यूब पर आते ही छा गया है। अब तक इसे 47 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Advertisment

यह वीडियो सॉन्ग गीत MP3 के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया। इसमें मशहूर सिंगर सोनू ठुकराल ने आवाज दी है। प्रीत हुंदल ने गाने के लिरिक्स और म्यूजिक दिया है, जबकि रैप परधान ने किया है।

ये भी पढ़ें: हिना खान ने मदर्स डे पर कुछ ऐसा किया पोस्ट, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

चौंकाने वाली बात यह है कि इस गाने में बिग बॉस सीजन 11 में हिना के साथ कंटेस्टेंट रह चुके स्वामी ओम का भी जिक्र किया गया है।

हिना खान टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई थीं। बिग बॉस में उन्होंने अपनी बहू वाली इमेज चेंज की और अपना फैशनेबल रूप फैंस के सामने पेश किया। एक बार फिर उन्होंने अपने लुक से धमाल मचा दिया है।

यहां देखें वीडियो: 

ये भी पढ़ें: सर्जिकल स्टाइक पर आधारित 'उरी' की शूटिंग के दौरान विकी कौशल हुए घायल

Source : News Nation Bureau

Hina Khan Swami Om bigg boss 11 bhasoodi
      
Advertisment