हिना खान ने 'कसौटी..' में मारी एंट्री, कोमोलिका को लेकर कह दी बड़ी बात

टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के रीबूट में कोमोलिका की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस हिना खान को शो की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता बनी रहने की पूरी उम्मीद है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
हिना खान ने 'कसौटी..' में मारी एंट्री, कोमोलिका को लेकर कह दी बड़ी बात

कोमोलिका का किरदार हिना खान निभा रही हैं (फाइल फोटो)

टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के रीबूट में कोमोलिका की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस हिना खान को शो की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता बनी रहने की पूरी उम्मीद है। हिना ने सोमवार को शो की निर्माता एकता कपूर के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया।

Advertisment

हिना ने लिखा, '17 साल पहले इसी दिन एक आइकॉन एकता कपूर ने एक आइकॉनिक शो 'कसौटी जिंदगी की' बनाया और शो के प्रतिष्ठित किरदार का नाम कोमोलिका था। मैं प्रार्थना करती हूं और उम्मीद करती हूं कि इस महान विरासत में कुछ जोड़ सकूं। इसकी लोकप्रियता हमेशा बनी रहे। एकता कपूर को धन्यवाद।'

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में धमाके के लिए तैयार सारा अली खान, 'केदारनाथ' का टीजर हुआ रिलीज

'कसौटी जिंदगी की' के मूल संस्करण में कोमोलिका की भूमिका उर्वशी ढोलकिया ने निभाई थी, जो सात वर्ष तक चला। इसमें श्वेता तिवारी, सेजेन खान और रोनित रॉय ने काम किया था।

इस सीरीयल के रीबूट संस्करण का प्रीमियर स्टार प्लस पर 25 सितंबर को हो चुका है। इसमें पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिज मुख्य भूमिका में हैं।

Source : News Nation Bureau

komolika Hina Khan Ekta Kapoor Kasautii Zindagii Kay 2
      
Advertisment