'बिग बॉस 11' में 'मोहल्ले की आंटी' का दर्जा पा चुकीं हिना खान अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाती हैं। इस बार मदर्स डे पर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि लोगों ने जमकर उनका मजाक उड़ाया।
दरअसल, हिना ने अपनी मां के साथ ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मां, मुझे नहीं पता कि लंबे दिन और बिना नींद की रातें मैं आपके बिना कैसे काट पाती। मेरा सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया...।'
ये भी पढ़ें: Cannes Festival: सोनम ने रेड कार्पेट पर देसी लुक में दी अपीयरेंस
हिना ने फोटो और कैप्शन तो ठीक लिखा, लेकिन उन्होंने अपने इस पोस्ट में एक फ्रिज के ब्रांड को टैग कर दिया। कैप्शन के साथ उन्होंने #SamsungRefrigerator #MomsLoveNonStop @Samsung_IN भी लिखा।
इसी बात पर यूजर्स ने हिना को ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'अपनी मॉम को तो छोड़ दो। उनको भी पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल करना है! आप पर शर्म है...।'
हिना के पोस्ट पर ऐसे ही कई कमेंट्स आए हैं...
ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में इन 6 टिप्स से रखे त्वचा और बालों का ख्याल
Source : News Nation Bureau