/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/12/hinakhannew-40.jpg)
हिना खान (फोटो: इंस्टाग्राम)
मशहूर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने केक काटा और इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की.
हिना खान इन दिनों काफी डिमांड में हैं. पहले तो उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आदर्श बहू 'अक्षरा' बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई. इस सीरियल में उन्होंने करीब 8 साल तक काम किया. इसके बाद वह स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 और विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में नजर आईं.
ये भी पढ़ें: Video: सपना चौधरी के मार्डन लुक ने चुराया दिल का चैन, देखते ही हो जाएंगे घायल
View this post on InstagramHappy 10 years to “Us”❤️ “HINAHOLICS” you guyssss are love 🤗
A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on
'बिग बॉस 11' में वह एकदम अलग अवतार में नजर आईं. हमेशा सीधी दिखने वाली हिना खान ने बिग बॉस के घर में अपना ऐसा रूप दिखाया कि जनता हैरान रह गई. हालांकि, अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
View this post on InstagramKites rise highest against the wind,not with it.. #LetsRiseAndShine #Komolika #KZK2
A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on
भले ही हिना 'बिग बॉस सीजन 11' की विनर ट्रॉफी नहीं जीत सकीं, लेकिन खुद को स्टाइलिश टीवी क्वीन बना लिया. इसके बाद हिना के पास ऑफर्स की झड़ी लग गई. इन दिनों वह स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं.
ये भी पढ़ें: #Simmba: रणवीर सिंह को देख बोलीं दीपिका पादुकोण, 'ऐ आया पुलिस', देखें Cute Video
इस सीरियल में भी हिना का अंदाज काफी जुदा है. वह फैशन दीवा बनकर अपने फैंस के दिलों पर छा गई हैं. इसके अलावा वह पहली डेब्यू फिल्म की शूटिंग में भी बिजी हैं.
View this post on InstagramYOU! It will always be YOU vs. YOU, so set your standards high😎
A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on
हिना इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं कि वह जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो या वीडियो शेयर करती हैं, वह वायरल हो जाती हैं. हालांकि, कभी-कभी उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है.
Source : News Nation Bureau