हिमेश रेशमिया ने किया खुलासा, कहा- डरता हूं इन सब चीजों से..

'सुपरस्टार सिंगर' के ऑडिशन के दौरान जब जज बने हिमेश रेशमिया से एक सेल्फी खिंचवाने के लिए कहा गया, तब उनका सबसे बड़ा डर सामने आया.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
हिमेश रेशमिया ने किया खुलासा, कहा- डरता हूं इन सब चीजों से..

गायक हिमेश रेशमिया ने बताया कि उन्हें जानवरों से बहुत डर लगता है. आगामी बाल गायिकी रियालिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' के ऑडिशन के दौरान जब जज बने हिमेश रेशमिया से एक सेल्फी खिंचवाने के लिए कहा गया, तब उनका सबसे बड़ा डर सामने आया.

Advertisment

ऑडिशन में जयपुर, राजस्थान से एक 10 वर्षीय बच्चा अपने बड़े भाई और उसके सबसे अच्छा दोस्त सुल्तान (मुर्गी) के साथ आया था. उसने हिमेश से सुल्तान को पकड़ने के लिए कहा, लेकिन हिमेश ने यह कहते हुए उसे पकड़ने से मना कर दिया कि उन्हें जानवरों से डर लगता है.

हिमेश ने कहा, "मुझे जानवरों से बहुत डर लगता है और मेरी कोशिश रहती है कि मैं उनसे दूरी बनाकर रखूं. जब मोहम्मद फजील ने मुझे उनके पालतु सुल्तान को पकड़ने कहा मैं डर कर अपनी सीट से कूद पड़ा. मुझे सुल्तान के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी."

'सुपरस्टार सिंगर' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 29 जून से प्रसारित होगा.

reveals himesh reshammiya big fear
      
Advertisment