/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/17/raghav-juyal-63.jpg)
राघव जुयाल वीडियो( Photo Credit : फोटो- Instagram)
टीवी जगत के फेमस डांस शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane) के होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. शो के दौरान राघव जुयाल (Raghav Juyal) ने असम की कंटेस्टेंट गुंजन सक्सेना की जिस लहजे में तारीफ की वो उन्हें भारी पड़ गई. जिसके बाद से राघव पर रेसिस्ट (नस्लवाद) का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर भी राघव को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को चाइनीज कह कर बुलाना एक नस्लवादी टिप्पणी है. इस मामाले में अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने ट्वीट किया जो वायरल हो रहा है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह मेरे संज्ञान में आया है कि एक लोकप्रिय रियलिटी शो होस्ट ने गुवाहाटी के एक युवा प्रतिभागी के खिलाफ नस्लवादी बयानबाजी का इस्तेमाल किया है. यह शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है. जातिवाद का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है और हम सभी को इसकी स्पष्ट रूप से निंदा करनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने गाड़ी में यूं छलकाया जाम, Video हुआ वायरल
वहीं किरेन रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह ऐसे लोगों की उचित परवरिश की कमी को दर्शाता है. इस तरह की मानसिकता हमारे राष्ट्रीय एकीकरण को नुकसान पहुंचाती है.'
यह ऐसे लोगों की उचित परवरिश की कमी को दर्शाता है। इस तरह की मानसिकता हमारे राष्ट्रीय एकीकरण को नुकसान पहुंचाती है।
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 16, 2021
Entertainment is better minus insults & prejudices. Assam and North-East People are as much Indian as anyone is, in every aspect. https://t.co/tNLFRmFoqM
राघव जुयाल (Raghav Juyal) ने अपनी बात पर सफाई देते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह माफी भी मांग रहे हैं. वीडियो में राघव कहते हैं, 'मेरी एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसके लिए मुझे लोग नफरत भरे कमेंट कर मुझे ट्रोल कर रहे हैं और एक रेसिस्ट कह रहे हैं. मैं इस पर कहना चाहता हूं कि पूरे शो में से एक छोटी सी क्लिप निकालकर जज करना ना सही नहीं है.'
राघव वीडियो में आगे कहते हैं, 'मैं खुद नॉर्थ ईस्ट से जुड़ा हूं, उनके बहुत सारे दोस्त नॉर्थ ईस्ट से हैं. फिर भी अगर किसी को ठेस पहुंची है तो उसके लिए वे माफी मांगता हूं.' बता दें कि इस शो में माधुरी दीक्षित, रेमो डिसूजा, तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे बतौर जज नजर आते हैं.
HIGHLIGHTS
- राघव जुयाल पर लगा नस्लवाद का आरोप
- राघव डांस दीवाने 3 शो को होस्ट कर रहे हैं
- राघव ने माफी मांगते हुए वीडियो भी शेयर किया है