शो 'हाईवे ऑन माई प्लेट' के लिए मशहूर टेलीविजन की प्रसिद्ध प्रस्तोता जोड़ी रॉकी और मयूर जल्द ही आगामी नए शो 'रॉकी एंड मयूर्स ऑफबीट आस्ट्रेलिया' में दिखाई देगी। रॉकी और मयूर ने कहा, 'आस्ट्रेलिया की हमारी यात्रा एक अनोखी यात्रा साबित हुई। इस दौरान हमारी कई यादें रहीं, जो जीवन भर हमारे साथ रहेंगी। इन यादों में डॉलफिन्स के साथ समुद्र में गोता लगाना एक बेहद यादगार अनुभव रहा।'
रॉकी और मयूर ने कहा, 'विक्टोरिया में 'द जैक रैबिट वाइनयार्ड' भोजन के लिए हमारे पंसदीदा स्थानों में से एक रहा। हमें स्थानीय लोगों से बातचीत करने का मौका मिला। उन्होंने अपने ताजा उत्पादों की बातें साझा कीं। उनके साथ हमारी काफी अच्छी बातचीत हुई। ये हमारे जीवन के शानदार लम्हे रहे।'
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद इन भारतीय क्रिकेटरों ने बदली अपनी हेयर स्टाइल, देखें तस्वीर
रॉकी व मयूर इस शो में उत्तरी क्षेत्र, दक्षिणी आस्ट्रेलिया, न्यू साउथ वेल्स, क्वीनस्लैंड और पश्चिमी आस्ट्रेलिया में घूमते दिखाई देंगे। यह शो 'लिविंग फूड्ज' चैनल पर 31 जुलाई से प्रसारित होगा।
और पढ़ें: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घर पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
Source : IANS