New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/30/sapna-58.jpg)
सपना चौधरी (फाइल फोटो)
इस बार दिवाली के खास मौके पर बिग बॉस में धमाका होने वाला है। शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की एंट्री के बाद अब हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी भी घर में दस्तक देने वाली हैं।
Advertisment
खबरों की मानें तो सपना चौधरी जल्द ही 'बिग बॉस 12' में बतौर गेस्ट आएंगी। वे घरवालों से बातें करेंगी और सुझाव देंगी।
ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार की सेहत पर उनके करीबी दोस्त ने दी ये जरूरी जानकारी
BIGG BOSS 12: Sapna Chaudhary to ENTER the house https://t.co/kgAJC4OgIH#sapnachoudhary#BB12#BiggBoss12#BiggBosspic.twitter.com/jpeRm8vQX2
— Filmy Monkey (@FilmyMonkey) October 30, 2018
बता दें कि 'बिग बॉस 11' में सपना चौधरी काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रही थीं। उन्होंने न सिर्फ स्वैग से, बल्कि अपने डांस से भी दर्शकों का दिल जीता था।
Source : News Nation Bureau