गुरमीत की बॉलीवुड में सफलता पर देबिना करेंगी बॉलीवुड का रुख

टेलीविजन एक्ट्रेस देबिना बनर्जी अपने पति गुरमीत की राह पर चल पड़ी है। देबिना का कहना है कि एक बार उनके पति बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल कर लें तो फिर वह भी फिल्मों में हाथ आजमाने की कोशिश करेंगी।

टेलीविजन एक्ट्रेस देबिना बनर्जी अपने पति गुरमीत की राह पर चल पड़ी है। देबिना का कहना है कि एक बार उनके पति बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल कर लें तो फिर वह भी फिल्मों में हाथ आजमाने की कोशिश करेंगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
गुरमीत की बॉलीवुड में सफलता पर देबिना करेंगी बॉलीवुड का रुख

टेलीविजन एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (फाइल फोटो)

टेलीविजन एक्ट्रेस देबिना बनर्जी अपने पति गुरमीत की राह पर चल पड़ी है। देबिना का कहना है कि एक बार उनके पति बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल कर लें तो फिर वह भी फिल्मों में हाथ आजमाने की कोशिश करेंगी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने पति की तरह फिल्मों में काम करना चाहेंगी? इस पर देबिना ने कहा, 'इसके लिए कड़ी मेहनत चाहिए, इसलिए मुझे लगता है कि अगर हम दोनों ने प्रयोग शुरू कर दिए तो मुश्किल होगा।'

Advertisment

साल 2008 में टेलीविजन पर 'रामायण' में सीता के रूप में नजर आ चुकीं देबिना ने कहा कि दो में से एक को टेलीविजन में काम करते रहना चाहिए।

देबिना फिलहाल एंडटीवी पर 'कॉमेडी दंगल' में नजर आ रही हैं। रमीत चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। रामायण में गुरमीत ने भगवान राम का किरदार निभाया था। इसके आलावा गुरमीत ने कई रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुके है। गुरमीत ने फिल्म 'खामोशियां' में भी काम किया है।

और पढ़ें: 'जुड़वा 2' में वरुण धवन का डबल धमाका, पोस्टर के साथ रिलीज डेट भी आउट

Source : IANS

bollywood Debina bonnerjee gurmeet choudhary
Advertisment