Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Updates: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'गुम है किसी के प्यार में' का लेटेस्ट ट्रैक हाई-बोल्टेज ड्रामा से भरपूर है. सई-विराट और पाखी की तिकड़ी में एक बार फिर घमासान मचा हुआ है. शो के स्टार्स नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. इस बीच गुम है...में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सई की जिंदगी में सत्या बहार ले आएगा. गुम है किसी के प्यार में स्पॉइलर की बात करें तो शो में सत्या जल्द ही सई से शादी रचा लेगा. इसको लेकर ट्विटर पर फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
शो में आएगा मजेदार ट्विस्ट
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. खासतौर पर सई के फैंस उसकी नई जिंदगी को लेकर खुश हैं. वो चाहते हैं कि सई अब विराट का साथ छोड़कर सत्या के साथ अपना घर बसाए. ऐसे ही ट्विटर पर सत्या और सई के प्यार भरे क्लिप वायरल हो रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में सत्या किसी भी तरह साईं से शादी करेगा और विराट को सई के लिए मुसीबतें पैदा करने से रोकेगा. सत्या, विराट के सामने साईं की मांग भर देगा. दूसरी ओर सई भी सत्या को अपनी जिंदगी में अपनाने को राजी दिख रही है. एक क्लिप में सई विराट का साथ छोड़ सत्या के प्यार को स्वीकार करती नजर आ रही है.
बता दें कि, सत्या के किरदार में एक्टर हर्षद अरोड़ा ने शो में एंट्री ली थी. वो सई के अपोजिट एक नये किरदार को निभा रहे हैं. दर्शकों को भी सत्या का रोल पसंद आ रहा है. अब देखना है कि फैंस सई की दूसरी शादी पर कैसे रिएक्ट करेंगे.
एक यूजर ने लिखा, "सई के कबूलनामे से हैरान नहीं हूं.. क्या हमने वह एपिसोड नहीं देखा जिसके कारण सईं ने सत्या से शादी करने के लिए कहा?" मैं सत्या से शादी कर रही हूं. सत्या भी यह जानता है."
एक और यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ये पहली बार है जब कोई सई के लिए स्टैंड ले रहा है. हम सत्या और सई के लिए बहुत खुश हैं."
Source : News Nation Bureau