GHKKPM: क्या रियल लाइफ में भी सई और पाखी में छिड़ी जंग, कोल्ड वॉर की खबरें वायरल

लगता है कि पाखी और सई के बीच रियल लाइफ में भी दुश्मनी हो गई है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ayesha Singh Aishwarya Sharma Cold War

Ayesha Singh Aishwarya Sharma Cold War( Photo Credit : Social Media)

Ayesha Singh Aishwarya Sharma Cold War: स्टार प्लस सपरहिट सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' दर्शकों का फेवरेट है. शो में फैंस को सई और विराट की जोड़ी पसंद हैं. इसी शो में एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा पाखी का किरदार निभा रही थीं. अब ऐश्वर्या ने शो छोड़ दिया है और वो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आ रही हैं. इस बीच मीडिया में एक्ट्रेस आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा के बीच कैट फाइट की खबरें हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या और आयशा के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है.

Advertisment

इन खबरों के सामने आने के बाद लगता है कि पाखी और सई रियल लाइफ में भी भिड़ गई हैं. गुम हैं...शो में यूं भी पाखी और सई के बीच हमेशा झगड़े होते रहते थे. ऐसे में रियल लाइफ में दोनों के बीच दुश्मनी होना नई बात नहीं होगी. कहा जा रहा है कि सई और आयशा ने सोशल मीडिया हैंडल पर साथ की तस्वीरें हटा दी हैं.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले तो आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा ने एक-दूसरे को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनफॉलो कर दिया था. अब दोनों ने एक- दूसरे के साथ की सभी फोटो और वीडियो भी डिलीट कर दिए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, आयशा ने नील भट्ट को भी अनफॉलो कर दिया है. हालांकि नील भी भी आयशा को इंस्टा पर फॉलो कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

इसके बाद से मीडिया में गुम है किसी के प्यार में शो की इस तिकड़ी के बीच अनबन की खबरें साफ हो गई हैं. हालांकि, पहले सेट से ये तीनों ही मजेदार रील वीडियो शेयर करते रहते थे. सई और विराट की जोड़ी टीवी की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है. फैंस भी सई और विराट को साथ देखना चाहते हैं. वहीं पाखी के किरदार में ऐश्वर्या शर्मा को ट्रोल का सामना करना पड़ता है. बहरहाल, फैंस भी आयशा और ऐश्ववर्या के बीच इस कोल्ड वॉर से परेशान नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि, आयशा सिंह शो में सई का किरदार निभा रही हैं. वहीं नील भट्ट विराट च्वहाण बने हैं. ऐश्वर्या शर्मा पाखी के किरदार में थी. ऐश्वर्या रियल लाइफ में भी नील भट्ट की पत्नी हैं. 

नील भट्ट टीवी खबरें ghum hai kisi ke pyaar mein Ayesha Singh ऐश्वर्या शर्मा गुम है किसी के प्यार में Aishwarya Sharma सई विराट TV News आयशा सिंह Neil Bhatt
      
Advertisment