Geeta Kapur: 51 साल की गीता मां ने शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'करोड़ों के बंगले...'

कोरियोग्राफर गीता कपूर की शादी को लेकर अक्सर अफवाहें आती रहती हैं. वहीं अब डांसर ने इसे लेर चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

कोरियोग्राफर गीता कपूर की शादी को लेकर अक्सर अफवाहें आती रहती हैं. वहीं अब डांसर ने इसे लेर चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

author-image
Sezal Thakur
New Update
Geeta Kapur

Geeta Kapur ( Photo Credit : Social Media)

Geeta Kapur Married Rumours: फेमस डांसर और कोरियोग्राफर गीता कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. फ़िज़ा (2000), अशोका (2001), साथिया (2002), हे बेबी (2007), अलादीन (2009) जैसी अनगिनित फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुकी गीता कपूर टीवी जगत में भी खूब एक्टिव हैं. गीता लंबे वक्त से रियलिटी शोज को जज कर रही हैं. रियालिटी शोज के दौरान ही कंटेस्टेंट उन्हें  प्यार से ‘गीता मां’ कहकर बुलाते हैं. जिसके बाद हर कोई  गीता को गीता मां के  नाम से जानता है. गीता की शादी को लेकर कई अफवाहें सामने आती रहती है, जिसपर उन्होंने जवाब दिए हैं, आइए जानते हैं...

शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी

Advertisment

 गीता कपूर की प्रोफेशनल लाइफ कितनी भी अच्छी चल रही हो, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें. 51 की उम्र में भी गीता कपूर ने आज तक शादी नहींम की है. लेकिन कई बार अफवाह उड़ चुकी है कि उन्होंने सीक्रेटली शादी कर ली है. वहीं अब हाल ही में नवभारत टाइम्स को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में गीता कपूर ने अपनी शादी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- 'मेरे बारे में ये अफवाह फैलती है कि मैं शादीशुदा हूं. मैंने चुपचाप शादी कर ली है, जबकि मैंने नहीं की है. अगर मैंने शादी की होती तो में ये बात गर्व के साथ खुद ही बताती कि हां मैंने शादी कर ली है.शादी की अफवाह को अब रोक देना चाहिए, क्योंकि ये अफवाहें मुझे चौंका देती हैं.'

कहां हैं करोड़ो की गाड़ियां?

वहीं इस इंटरव्यू में गीता कपूर ने ये भी बताया कि उन्हें लेकर ये भी अफवाह है कि उनके पास करोड़ों की गाड़ी और बंगला है. गीता ने कहा- 'मैं सोचती हूं कि ये करोड़ों की गाड़ियां कहां हैं, मैं उन्हें चलाना चाहती हूं, वो करोड़ों के बंगले कहां हैं, मैं वहां रहना चाहती हूं.' वहीं गीता के करियर की बात करें तो वो इन दिनों डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' (India Best Dancer Season 4) में जज के तौर पर  नजर आ रही हैं. ये शो 13 जुलाई से शुरू हुआ है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Geeta Kapur Entertainment News in Hindi Entertainment News Choreographer Geeta Kapur Bollywood News Geeta Kapur Married Rumours
Advertisment