Gautami Kapoor: 48 की उम्र में ऐसे किलर लुक, एक्ट्रेस को देख हैरान रह गए फैन्स

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस गौतमी कपूर 48 साल की हो चुकी हैं और आज भी नई एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर दे सकती हैं.

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस गौतमी कपूर 48 साल की हो चुकी हैं और आज भी नई एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर दे सकती हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Gautami kapoor

गौतमी कपूर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस गौतमी कपूर 48 साल की हो चुकी हैं और आज भी नई एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. अपनी फिटनेस और अंदाज से उन्होंने फैन्स को हैरान कर दिया है. वह आज वैसी ही बल्कि उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं. दरअसल गौतमी ने हाल में एक फैशन इवेंट में रैंप वॉक किया. कई साल बाद यूं रैंप पर उतरी गौतमी के अंदाज पर लोग फिदा हो गए. ग्रीन शॉर्ट स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप और एक श्रग...गौतमी का ये लुक बेहद फ्रेश लगा. 

Advertisment

गौतमी का मेकअप, हेयर स्टाइल, फुट वेयर सब कुछ एकदम ऑन पॉइंट और स्वैग एक लेवल अप. लंबे अर्से बाद गौतमी को इस तरह देख फैन्स भी तारीफों के पुल बांधते दिखे. उन्हें रैंप पर वॉक करते देख ऐसा लग रहा था जैसे कोई यंग मॉडल चलकर ऑडियंस के सामने आ रही हो. गौतमी ने वाकई साबित कर दिया कि उम्र तो महज एक नंबर ही होती है.

क्या बोले सोशल मीडिया वाले?

सोशल मीडिया पर गौतमी को बड़े ही धांसू रिएक्शन मिल रहे हैं. प्रियंका ने लिखा, एक पल को तो मैंने पहचाना ही नहीं कि यह गौतमी हैं. आपने अपने आप को बहुत ही खूबसूरती से मेंटेन किया है...शैलजा ने लिखा, ओह माय गॉड इतने साल बाद भी हूबहू वैसी...कमाल है. जीत ने लिखा, आप रैंप पर आग लगा रही है. जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पहले वायरल हुआ था फोटोशूट

बता दें कि इससे पहले गौतमी ने एक फोटोशूट करवाया था. उनका फोटोशूट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. खास बात देखिए कि वहां भी उनके फैन्स तारीफ करने का एक मौका नहीं छोड़ते. फिलहाल काफी समय समय से छोटे पर्दे से दूर गौतमी कपूर ने 1997 में अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. साल 2003 में उन्होंने टीवी एक्टर राम कपूर से शादी की. उनके दो बच्चे हैं. गौतमी ने अपने घर-परिवार और प्रोफेशनल लाइफ को बखूबी संभाला है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AjD by Anisha Desai (@ajdofficial)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gautami Kapoor (@gautamikapoor)

Gautami Kapoor
      
Advertisment