Bigg Boss विनर गौहर और निगार ने ऑनलाइन खोले एक-दूसरे के राज

टीवी शो 'खान सिस्टर्स' पांच वर्ष पहले प्रसारित होता था। इसमें दोनों बहनों को दिखाया गया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss विनर गौहर और निगार ने ऑनलाइन खोले एक-दूसरे के राज

गौहर खान और निगार खान (फाइल फोटो)

अभिनेत्री और बहनें गौहर खान और निगार खान ने एक-दूसरे के राजों का ऑनलाइन खुलासा किया है। निगार को गौहर के नए यूट्यूब चैनल पर प्रसारित करते हुए दूसरे एपिसोड में दिखाई दीं।

Advertisment

गौहर ने एजेंसी से कहा, 'हर कोई लंबे समय से चाहता है कि 'खान सिस्टर्स' लौट आएं। चूंकि, हम शो नहीं कर रहे हैं, इसलिए मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया है। मैंने सोचा कि यह हमारे प्रशंसकों को हमारे पागलपन की खुराक देने का एक शानदार तरीका होगा।'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: घरवालों ने टास्क में हिना खान पर बोला हमला, निकले आंसू

उन्होंने कहा, 'और, फिर मेरे मन में मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी बहन और मेरे पागलपन के आधे हिस्से को लेने का विचार आया। यह चैनल के लिए सबसे मजेदार एपिसोड की शूटिंग थी। ऐसा लगा जैसे खान सिस्टर्स के अनुभव को फिर जिया है।'

टीवी शो 'खान सिस्टर्स' पांच वर्ष पहले प्रसारित होता था। इसमें दोनों बहनों को दिखाया गया था।

बता दें कि गौहर खान रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 7 की विनर भी रह चुकी हैं। हाल ही में वह बिग बॉस के 11वें सीजन में बतौर गेस्ट नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें: संजय दत्त पर बनी बायोपिक मूवी की रिलीज टली!

Source : IANS

Gauhar Khan nigar khan
      
Advertisment