लौट कर आ रहे हैं 'फुकरे', हनी, चूचा फिर मचाएंगे धमाल

'फुकरे' 2013 में रिलीज हुई थी और इसका दूसरा भाग साल 2017 में आई. तीसरे भाग पर भी काम चल रहा है.

'फुकरे' 2013 में रिलीज हुई थी और इसका दूसरा भाग साल 2017 में आई. तीसरे भाग पर भी काम चल रहा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
लौट कर आ रहे हैं 'फुकरे', हनी, चूचा फिर मचाएंगे धमाल

बॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी 'फुकरे' (Fukrey) का अब एक एनीमेटेड सीरीज भी आ रहा है जिसका नाम 'फुकरे बॉयज' है. डिस्कवरी किड्स पर एनीमेटेड सीरीज को ला रहा है जो बॉलीवुड फिल्म 'फुकरे' पर आधारित है. 'फुकरे बॉयज' को छह भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा - अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़.

Advertisment

एक्सेल एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक रितेश सिधवानी ने कहा, "पहली बार एक्सेल एंटरटेनमेंट 'फुकरे बॉयज' के साथ बच्चों के लिए किसी कहानी को बनाने में अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. यह हमारे लिए आगे की ओर एक बहुत बड़ा कदम है और इसे बनाना अपने आप में एक उपलब्धि है."

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने शेयर की अपनी पर्पल ड्रेस पर बनी मीम, देखकर हो जाएंगे लोटपोट

यह भी पढ़ें: Birthday Special: इस एक्ट्रेस की वजह से शाहिद-करीना के बीच हुआ था ब्रेकअप

उन्होंने आगे कहा, "फिल्म की कहानी हनी, चूचा, लाली और भोली पंजाबन के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें पुलकित सम्राट, मंजोत सिंह, अली फजल, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा जैसे सितारे हैं. 'फुकरे' 2013 में रिलीज हुई थी और इसका दूसरा भाग साल 2017 में आई. तीसरे भाग पर भी काम चल रहा है." सीरीज का प्रीमियर 12 अक्टूबर को होगा.

Source : IANS

Varun Sharma fukrey richa chaddha Fukrey 2
      
Advertisment