Advertisment

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा को करीना से फ्लर्ट करना पड़ा भारी, सैफ अली खान ने लगाई क्लास

इस फिल्म से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और तब्बू की जोड़ी लगभग 20 साल के बाद साथ में पर्दे पर वापसी कर रही है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा को करीना से फ्लर्ट करना पड़ा भारी, सैफ अली खान ने लगाई क्लास

द कपिल शर्मा शो( Photo Credit : फोटो- @alaya.f Instagram)

Advertisment

टीवी जगत के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते रहते हैं. हाल ही में फिल्म 'जवानी जानेमन' (Jawaani Jaaneman) की स्टार कास्ट सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अलाया फर्नीचरवाला, तब्बू, चंकी पांडे, फरीदा जलाल और कुबरा सैत शो में पहुंची थीं.

आने वाले एपिसोड में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) कपिल शर्मा की क्लास लगाते नजर आएंगे. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. दरअसल, पिछले एपिसोड में कपिल ने करीना कपूर के साथ खूब मजाक किया था. लेकिन करीना कपूर के साथ फ्लर्ट करना अब कपिल को भारी पड़ने वाला है.

यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप ने एक बार फिर कसा सरकार पर तंज, कहा- इंजीनियरों से गाय....

आने वाले शो के दौरान कपिल, सैफ अली खान से पूछते हैं कि करीना उन्हें क्या कहकर बुलाती हैं. इसपर सैफ अली खान कहते हैं कि आप शादीशुदा हैं. इसके बाद अचानक सैफ बोलते हैं कि नहीं, क्योंकि जब आखिरी बार मेरी बीवी करीना कपूर आपके शो पर आई थी तो आपने उनके साथ बहुत फ्लर्ट किया था.

यह भी पढ़ें: हादसे में घायल शबाना आजमी की हालत स्‍थिर, ड्राइवर पर मुकदमा

इसके बाद कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सैफ को मजेदार अंदाज में जवाब दिया. कपिल ने हंसते हुए कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं हर किसी की बीवी के साथ फ्लर्ट करता हूं, चाहे कुछ भी हो.' कपिल की ये बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं. वहीं फिल्म 'जवानी जानेमन' (Jawaani Jaaneman) के बारे में बात करें तो इस फिल्म से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और तब्बू की जोड़ी लगभग 20 साल के बाद साथ में पर्दे पर वापसी कर रही है. फिल्म का ट्रेलर भी काफी मजेदार है इसमें दिखाया गया है कि सैफ अली खान स्वैग वाली लाइफ जीते हैं. 'जवानी जानेमन' (Jawani Jaaneman) इसी साल 7 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor Saif Ali Khan the kapil sharma show Video The Kapil Shamra Show Kapil Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment