/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/27/12-68-51-sunil-grover-jul25_5_5.jpg)
कपिल शर्मा के साथी कलाकारों के साथ झगड़े के बाद शो से कई कलाकारों ने खुद को अलग कर लिया है। शो से अलग हुए कलाकारों में सुनील ग्रोवर और अली अजगर जैसे मुख्य किरदार भी हैं। इन कलाकारों के शो सो अलग होने का असर अब शो पर दिखने लगा है।
कपिल शर्मा के पिछले हफ्ते टेलिकास्ट हुए शो को ऑनलाइन दर्शकों ने नापसंद कर दिया है। इस शो को करीब 24 हजार से ज्यादा डिसलाइक्स मिले हैं तो लाइक्स की संख्या महज छह हजार से ऊपर है। यू ट्यूब पर दर्शकों ने कपिल के शो को देखा जरूर है लेकिन शो के खिलाफ जमकर अपनी नापसंदगी जाहिर की है।
और पढ़ें: कपिल शर्मा और सुनील की लड़ाई सोनी टीवी को पड़ रही भारी, कर सकते है शो बंद करने का ऐलान
बता दें कि सिडनी से वापस लौटते समय विमान में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई की खबरों के बाद से शो पर बुरा असर पड़ा है। ग्रोवर ने शो की शूटिंग करने से इंकार कर दिया है। वहीं ग्रोवर के समर्थन में अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शो का बहिष्कार कर दिया था।
और पढ़ें: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक और मुसिबत में, मिल सकती है 'एयर इंडिया' से चेतवानी
Source : News Nation Bureau