Advertisment

फराह खान पहली बार 'इंडियन आइडल 9' में रियलिटी शो दिखेंगी साड़ी में

फराह खान 'इंडियन आइडल 9' के सेट पर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई काले रंग की साड़ी पहने नजर आईं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
फराह खान पहली बार 'इंडियन आइडल 9' में रियलिटी शो दिखेंगी साड़ी में

फराह खान (फाइल फोटो)

Advertisment

कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 9' के सेट पर मनीष मल्होत्रा की तरफ से डिजाइन की गई काले रंग की साड़ी पहने नजर आईं। कथित तौर पर ऐसा पहली बार है, जब उन्होंने भारतीय टेलीविजन पर साड़ी पहनी है। जहां सभी प्रतियोगी 'अंदाज' राउंड की तैयारी में जुटे हैं, वहीं फराह ने साड़ी पहन कर सभी को चौंका दिया है।

फराह ने कहा, 'अपने अंदाज को बदलने का यह शानदार मौका था और साड़ी सही विकल्प था। यह मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई खूबसूरत लाल बॉर्डर वाली काले रंग की साड़ी है। साड़ी बहुत खूबसूरत है और यह मेरा और मनीष मल्होत्रा दोनों का विचार था।'

ये भी पढ़ें, विद्या बालन भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं: अनुपम खेर

उन्होंने कहा, 'इसे खास बनाने के लिए मैंने पियर्ल इयरिंग पहने, जो मेरे ज्वैलरी बॉक्स से है। मैं इस मौके के लिए बहुत उत्साहित थी कि मुझे साड़ी में देखकर मेरी प्रशंसा हो।' फराह गायक सोनू निगम और संगीतकार अनु मलिक के साथ इस शो में निर्णायक के तौर पर नजर आ रही हैं। इसका प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होता है।'

Source : IANS

Farah Khan Indian Ideal 9
Advertisment
Advertisment
Advertisment