आर्थिक तंगी से जूझ रहा यह एक्टर लौटा अपने घर, कही ये बात

करण खंडेलवाल (Karan Khandelwal) के परिवार ने पैसे से उनकी काफी मदद की. लॉकडाउन से पहले वह एक वेब शो के लिए शूटिंग भी कर रहे थे

करण खंडेलवाल (Karan Khandelwal) के परिवार ने पैसे से उनकी काफी मदद की. लॉकडाउन से पहले वह एक वेब शो के लिए शूटिंग भी कर रहे थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
karan khandelwal

करण खंडेलवाल( Photo Credit : फोटो- IANS)

'हैवान' और 'सिद्धि विनायक' जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुके अभिनेता करण खंडेलवाल (Karan Khandelwal) आर्थिक तंगी के चलते केरल अपने होमटाउन चले गए हैं. करण खंडेलवाल (Karan Khandelwal) ने कहा, 'मैं मुंबई में कई सालों से हूं, लेकिन मौजूदा हालात की वजह से मैं शहर छोड़ने पर मजबूर हुआ और ड्राइव कर अपने होमटाउन वापस आ गया हूं. मैंने लगभग 1400 किलोमीटर की दूरी तय की है.'

Advertisment

करण खंडेलवाल (Karan Khandelwal) ने आगे कहा, 'लॉकडाउन से ठीक पहले एक एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से मैं पीठ के निचले हिस्से में दर्द से जूझ रहा था, ऐसे में ड्राइव कर यह सफर तय करना काफी मुश्किल भरा था. मैं अपने देश की पुलिस को सम्मान प्रदान करता हूं, जिन्होंने मेरी काफी मदद कीं और मेरा मार्गदर्शन किया.'

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के गम से उबर नहीं पाएंगे घरवाले, जानें किसने कही ये बात

मुंबई में वह जिन समस्याओं का सामना कर रहे थे, उसके बारे में उन्होंने बताया, 'मुंबई भारत के अन्य शहरों के मुकाबले कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां मामलों की संख्या अधिक है. मैं खुद के लिए भोजन और जरूरत की अन्य चीजों को जुटा पाने में असमर्थ था. अपने खर्चो को पूरा कर पाने में मुझे परेशानी हो रही थी.'

यह भी पढ़ें: सुशांत सुसाइड केस के बाद कंगना रनौत का एक और Video आया सामने, कही ये बात

करण खंडेलवाल (Karan Khandelwal) के परिवार ने पैसे से उनकी काफी मदद की. लॉकडाउन से पहले वह एक वेब शो के लिए शूटिंग भी कर रहे थे. करण खंडेलवाल (Karan Khandelwal) ने कहा, 'उन्होंने मेरा भुगतान कर दिया है, लेकिन इसके अलावा मेरे अन्य परियोजनाओं के निर्माताओं ने मुझे पैसे नहीं दिए हैं, तो घर वापस चले जाना ही सबसे बेहतर ऑप्शन था.'

Source : IANS

Karan khandelwal
      
Advertisment