/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/18/55-DHfzCjtXYAE9HLd.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड महक चहल के साथ सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी अश्मित ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो
दो साल से महक को डेट करने के बाद अश्मित उन्हें पेरिस में प्रपोज करना चाहते थे। हालांकि स्पेन में छुट्टियां मनाने के दौरान मारबेला के एक रेस्टोरेंट अश्मित ने उन्हें सगाई की अंगूठी पहनाकर सरप्राइज कर दिया। अश्मित के इस प्लान का पता खुद महक को भी नहीं चला।
स्पेन में ली गई इस तस्वीर को महक ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि,'उसने मेरा दिल चुराया इसलिए मैंने उसके नाम का आखिरी शब्द चुरा लिया।'
A post shared by Maheck Chahal (@maheckchahal) on Aug 18, 2017 at 1:09am PDT
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अश्मित ने बातया,' मारबेला के एक रेस्टोरेंट में डिनर करते समय उन्हें लगा कि यही सही समय है।' अश्मित ने आगे बताया, 'महक को डिनर करने के बाद डेजर्ट खाने की आदत है, इसलिए मैंने तभी प्रपोज करने का सोचा। हालांकि उस रात उन्होंने किसी डेजर्ट की मांग नहीं की। तो इसलिए मैंने वेटर से कहा कि वो चॉकलेट डिप्ड स्ट्रॉबेरी लेकर आए। इसके बाद मैंने स्ट्रॉबेरी से भरे बाउल में रिंग रख दी। महक को लगा कि यह बहुत रोमांटिक प्रपोजल है।'
इसे भी पढ़ें: सनी लियोनी की एक झलक पाने उमड़ा पड़ा फैंस का सैलाब
अश्मित ने बताया कि वो आने वाले 6 महीनों में शादी कर लेंगे। वह चाहते हैं कि उनकी शादी विदेश में हो वहीं महक की इच्छा भारत में ही शादी करने की है। अश्मित-महक 2015 से एक दूसरे को डेट कर रहें हैं। उसी साल दोनों ने टीवी शो पावर कपल में हिस्सा लिया था और उस दौरान दोनों की जबर्दस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
इसे भी पढ़ें: रिया सेन ने बॉयफ्रेंड संग चुपके से कर ली शादी, आखिर क्या थी वजह
Source : News Nation Bureau