मेरा सिस्टम हैंग कर दो...एल्विश यादव से शहनाज गिल ने की ऐसी डिमांड, देखें जवाब

छोटे से प्रोमो को देख शहनाज और एल्विश के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. जाहिर है, देसी वाइव्स का ये एसिपोड शानदार होने वाला है.

छोटे से प्रोमो को देख शहनाज और एल्विश के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. जाहिर है, देसी वाइव्स का ये एसिपोड शानदार होने वाला है.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Elvish Yadav and Shahnaaz Gill

Elvish Yadav and Shahnaaz Gill( Photo Credit : Social Media)

Elvish Yadav and Shahnaaz Gill: बिग बॉस फेम शहनाज गिल इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. उन्हें हाल में 'निरमा ब्रांड' का नया चेहरा घोषित किया गया है. इसके अलावा शहनाज अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग को लेकर भी चर्चा में हैं. इधर एक्ट्रेस अपना चैट शो भी प्रमोट कर रही हैं. शहनाज के शो में इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव आने वाले हैं. एल्विश और शहनाज की केमेस्ट्री देख फैंस भी खुश हो जाएंगे. अपने इंस्टा पेज पर शहनाज ने इस एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. इसमें एल्विश से शहनाज अपना सिस्टम हैंग करने की डिमांड कर रही हैं. 

Advertisment

देसी वाइव्स के लेटेस्ट एपिसोड में शहनाज और एल्विश जबरदस्त बातें करते नजर आएंगे. दोनों की केमेस्ट्री भी लाजवाब है. जैसे ही एल्विश शो में आते हैं शहनाज उनके सामने स्वैग झाड़ना शुरू कर देती हैं. कंप्लीट ब्लैक आउटफिट में एल्विश और शहनाज काफी कूल और क्लासी दिख रहे हैं. शो में आते ही दोनों बिग बॉस स्टार एक-दूसरे की टांग खींचना शुरू करते हैं. शहनाज एल्विश से पूछती हैं कि उन्होंने बिग बॉस जाकर क्या उखाड़ लिया तो एल्विश भी शहनाज पर तंज करके जवाब देते हैं- वो उखाड़ा जो आप नहीं उखाड़ पाईं...जीत के आया हूं" 

इसके बाद शहनाज एल्विश से कहती हैं कि तुम बड़ा सिस्टम हैंग करते हो मेरा भी सिस्टम हैंग कर दो....इस पर एल्विश कहते हैं कि वो अपने दुश्मनों का सिस्टम हैंग करते हैं...शहनाज के साथ वो ऐसा नहीं करेंगे. फिर दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती भरी बातें करते हैं. छोटे से प्रोमो को देख शहनाज और एल्विश के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. जाहिर है, देसी वाइव्स का ये एसिपोड शानदार होने वाला है. शहनाज की चटपटी बातें और एल्विश का स्वैग इसको और एंटरटेनिंग बना देगा.  

हाल में एल्विश का म्यूजिक वीडियो 'हमतो दीवाने' रिलीज हुआ है. इस गाने को में एल्विश बॉलीवुड दीवा उर्वशी रौतेला के साथ रोमांस करते नजर आए हैं. सॉन्ग प्रमोशन के लिए एल्विश ने शहनाज गिल और ईशा गुप्ता के साथ भी वीडियो शेयर किए थे. 

Source : News Nation Bureau

Elvish Yadav देसी वाइव्स विद शहनाज गिल एल्विश यादव desi vibes देसी वाइव्स Shahnaaz gill शहनाज गिल shahnaaz gill show bigg-boss शहनाज गिल चैट शो
Advertisment