Advertisment

Ekta Kapoor: पंडित ने पहले ही बताया था ये शो होगा हिट, एकता कपूर ने शेयर किया किस्सा

एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि उनका सफर कैसे शुरू हुआ

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Ekta Kapoor post

Ekta Kapoor post( Photo Credit : social media)

Advertisment

 स्टार प्लस के शो की डायरेक्टर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के लिए आज एक बड़ा दिन है. मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म  के साथ आज उनकी बड़ी डील है. साथ ही आज ही के दिन उनका पॉप्युलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki saas Bhi Kabhi Bahu thi) ऑन एयर हुआ था. इस मौके पर उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया है और क्योंकि 'सास भी कभी बहू थी' का टाइटल ट्रैक पोस्ट करते हुए एक किस्सा शेयर किया है. 

एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि उनका सफर कैसे शुरू हुआ और साथ ही उन्होंने किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है.उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, पंडित जी ने एक बार उनकी भविष्यवाणी की थी और बताया था कि वो एक ऐसा सीरियल बनाएंगी जिसकी पॉपुलैरिटी महाभारत और रामायण की तरह होगी. ये बात तब की है जब साल 1993 में अपनी दोस्त शबीना के घर बैठी थी, तब पंडित ने मुझे देखा और कहा है कि मेरी खुद की एक कंपनी होगी.

स्मृति ईरानी को ऐसा किया कास्ट

एकता कपूर ने आगे कहा, ''मार्च 2000 में हमें 6 साल हो चुके थे और मैंने समीर सर से एक ड्रामा देने के लिए कहा, मेरा साउथ इंडिया ड्रामा बहुत अच्छा चल रहा है, और हिंदी चैनल पर भी लोग उसे देखेंगे तो सर ने हां कह दिया और उसी साल मार्च 2000 में मैंने एक नई लड़की को अपने सीरियल के लिए कास्ट किया लेकिन टेप पर उसे देखने के बाद उसका पुराना कॉन्ट्र्र्रैक्ट फाड़ दिया, और वो लड़की स्मृति (Smriti Irani) थी और इसी दिन उनका जन्मदिन भी होता है. एकता कपूर को अपने पंडित पर पूरा भरोसा था, इसलिए उन्होंने स्मृति ईरानी को कभी सास भी कभी बहू के लिए कास्ट किया.''

Source : News Nation Bureau

ekta kapoor instagram post Ekta Kapoor tv director ekta kapoor TV Production Latest Hindi news TV Actress
Advertisment
Advertisment
Advertisment