/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/14/84-serial.jpg)
स्मृति ईरानी और एकता कपूर (फोटो-इंस्टाग्राम)
टीवी की दुनिया पर अपनी धाक जमाने वाले टीवी क्वीन एकता कपूर ने स्मृति ईरानी के साथ अपनी बेहद पुरानी फोटो शेयर की है।
इस तस्वीर को देखकर आपको 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल की याद आ जाएगी।
एकता टि्वटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा लिखा है, 'कुछ लोग वाइन (शराब) की तरह होते हैं, उम्र के साथ बेहतर होते जाते हैं। अपनी ताकत के साथ आकर्षक के लिए मैं इस महिला को पसंद करती हूं।'
Some ppl r like wine they get better with age!!! Not that we r old:) love this woman for her resilience charm wit n strength ! @smritiiranipic.twitter.com/1NPDE1kUQi
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) June 14, 2018
इस सीरियल ने तुलसी के रूप में स्मृति को हर घर में एक खास पहचान दिलाई थी। इसकी निर्देशक और निर्माता एकता कपूर थी।
बता दें कि यह सीरियल 8 साल तक चलने के साथ सुपरहिट रहा। 2000 -2008 तक 1833 एपिसोड्स इस सीरियल ने पूरे किये थे।
इसके बाद स्मृति ईरानी ने टीवी छोड़कर राजनीति में कदम रखा था और अब वह केंद्रीय मंत्री हैं।
और पढ़ें: कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर रिलीज, यूट्यूब और फेसबुक पर देखा गया लाखों बार
Source : News Nation Bureau