टीवी जगत सबसे पॅापुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' का सीक्वल 'कसौटी जिंदगी की-2' एक बार फिर धूम मचाने के लिए आ रहा है। एकता कपूर ने सीरियल का प्रोमो लांच कर दिया है। इस प्रोमो को देखकर आप पुराने दिनों में खो जाएंगे।
प्रोमो में म्यूजिक से लेकर स्टार कास्ट का अंदाज तक एक जैसा नजर आया। प्रोमो के लिए एकता कपूर को बधाई मिलना शुरू हो गई है।
इस नए प्रोमो को देखने के बाद 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभा चुकी श्वेता तिवारी का रिएक्शम भी आ गया है।
श्वेता ने लिखा, 'एकता नए शो के लिए बधाई, प्रोमो शानदार है।'
'कसौटी जिंदगी की' के सीजन 2 में श्वेता तिवारी के किरदार में एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस नजर आएंगी। एरिका टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' सीरियल में नजर आ चुकी हैं।
बता दें कि इस शो में प्रेरणा का किरदार श्वेता तिवारी ने निभाया था। वह घर-घर में मशहूर हो गई थीं।
वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अनुराग का किरदार अभिनेता पार्थ समंथा निभाएंगे। पार्थ टीवी के अलावा 'गुगली हो गई (2016)' फिल्म में नजर आ चुके हैं। 'कैसी ये यारियां' से उन्हें खास पहचान मिली थी।
वहीं खबरों की माने तो कोमोलिका के किरदार में सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हर घर में मशहूर हुई हिना खान नजर आ सकती है।
इस शो में प्रेरणा (श्वेता तिवारी) अनुराग बसु (सीजेन खान) और मिस्टर बजाज (रॉनित रॉय) का अहम रोल था। ये किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। इस सीरियल ने घर-घर में पॉपुलैरिटी बटोरी थी।
टीवी पर एक बार फिर से अनुराग और प्रेरणा अपना प्यार बयां करते नजर आएंगे, लेकिन इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा।
गौरतलब है कि सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' ही 2001 में शुरू हुआ था और 2009 तक चला था।
और पढ़ें: फिल्म 'सिंघम' के सात साल पूरे होने पर इमोशनल हुए रोहित शेट्टी, वीडियो शेयर कर कही ये बातें
Source : News Nation Bureau