नई दिल्ली:
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने सीरियल में बिजनेस टाइकून और निडर मिस्टर ऋषभ बजाज के किरदार के लिए करण सिंह ग्रोवर को कास्ट किया है. इसका खुलासा उन्होंने गुरुवार को किया.
एकता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है, जिसमें करण अलग लुक में नजर आ रहे हैं. सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' एक प्रोमो में वह खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं.
एकता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "पेश हैं मिस्टर बजाज."
View this post on InstagramIntroducing mr bajaj @iamksgofficial !
A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on
वहीं 2001 से 2008 तक चलने वाले सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में वास्तविक मिस्टर बजाज का किरदार निभाने वाले रोनित रॉय ने कमेंट किया, "एक मिस्टर बजाज की ओर से दूसरे मिस्टर बजाज को शुभकामनाएं."
स्टारप्लस द्वारा वीडियो को ट्विटर पर भी डाला गया है.
सीरियल में करण की एंट्री 17 जून को एक घंटे के स्पेशल एपिसोड में दिखाई जाएगी.
किरदार के बारे में करण ने आईएएनएस को बताया, "सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहता हूं कि जिस मिस्टर बजाज के किरदार को रोनित रॉय ने निभाया है, उसे निभाने की हिम्मत किसी में भी नहीं है. इतनी हिम्मत मेरे अंदर भी नहीं है कि मैं उसे छू सकूं."