/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/31/ramayan-42.jpg)
रामायण( Photo Credit : फोटो- Twitter)
कोरोना वायरस (Corona Virus) से जंग को जीतने के लिए सरकार की ओर से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया और इस बीच दूरदर्शन ने भी अस्सी के दशक में अपने मशहूर सीरियल 'रामायण' (Ramayan) को पुन: प्रसारित किए जाने का फैसला लिया. जहां इससे कई लोगों को बीतें दिनों की याद आई, तो कुछ ने इसके खुलकर मजे भी लिए. सोशल मीडिया पर इस मशहूर कार्यक्रम को दिखाए जाने के बाद मीम्स बनाने का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार की सुबह से ट्विटर पर 'रामायण' के दो मशहूर महिला पात्र रानी कैकेयी और उनकी नौकरानी मंथरा ट्रेंड करती रहीं.
यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में तापसी पन्नू के साथ हुआ था कुछ ऐसा, बोलीं- सबसे बुरा समय...
एक यूजर ने लिखा, 'आज रामायण के एपिसोड से मैंने जो सीखा, वह कुछ इस प्रकार है : जैसे कूटनीति वाले लोगों से दूर रहें नहीं तो आपके अपनों को आप खुद वनवास दोगे. हैशटैगरामायणऑनडीडीनेशनल.'
#manthra#chuglipic.twitter.com/f4FzxwjQ3A
— Sandeep Karak (@_sandeepkarak) March 30, 2020
एक ने लिखा, 'मैंने हमेशा हनुमान और लक्ष्मण जैसा सच्चा मित्र चाहा, लेकिन मुझे मंथरा और विभीषण मिले. हैशटैगरामायण.' कुछ ने तो अभिनेत्री स्वरा भास्कर की तुलना मंथरा से करते हुए उन्हें 'आज के जमाने की मंथरा' कहना तक शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: हिना खान ने चेन और ताले के साथ बनाई 'भारत' की तस्वीर, लिखा- देश एक और मुश्किल...
#manthra@ReallySwarapic.twitter.com/jpd0fFYDNR
— ✴DIVYA shivaholic ✴ (@Divavish) March 31, 2020
Ramji rajtilak announance in #Ramayan
Kaikeyi worried about her son BharatLe #manthra : pic.twitter.com/Hhysd44L8w
— mohit sharma🇮🇳 (@mohitsh96542955) March 31, 2020
If chugli krne wali aunty had a face :#ramayan#manthra#kakyki#रमायण@DDNational#Doordarshanpic.twitter.com/lnvMz7Cs51
— Aarti (@yoda098765) March 31, 2020
'रामायण' और 'महाभारत' से सीख लेते हुए एक दर्शक ने ट्वीट करते हुए लिखा, '31 मार्च सुबह नौ और दोपहर बारह बजे हैशटैगरामायण-नकारात्मक लोग/शब्द/विचार को दूर रखा जाना चाहिए मंथरा के जैसे, अन्यथा कैकेयी की तरह आप अपने ही परिवार को तबाह कर देंगे..हैशटैगमहाभारत-किस्मत लिखी होती है, लेकिन इंसान को मेहनत करने की आवश्यकता भी है.'
Source : IANS/News Nation Bureau