Advertisment

Divyanka Tripathi: 'दिव्यांका को अब मुझ पर गर्व होगा,' ऐसा क्यों बोले पति विवेक दहिया, देखें वीडियो

विवेक ने झलक दिखला जा 11 के ऑफर को स्वीकार करने के बारे में भी खुलासा किया और बताया कैसे दिव्यंका ने शो करने के उनके निर्णय के पीछे एक बड़ी भूमिका निभाई

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Vivek Dahiya and Divyanka Tripathi

Vivek Dahiya and Divyanka Tripathi( Photo Credit : social media)

Advertisment

टेलीविजन एक्टर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) 'ये है मोहब्बतें' और कवच - काली शक्तियों से जैसे शो में अपने बेहतरीन रोल के लिए जाने जाते हैं, वो डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में एक कंटेस्टेंट के रूप में भी देखे गए हैं. विवेक जहां एक जाने-माने एक्टर हैं, वहीं उनकी पत्नी और टीवी एक्टर दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) उनसे ज्यादा पॉपुलर हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. रियलिटी शो में अपने हालिया प्रदर्शन के दौरान, विवेक ने स्वीकार किया कि उन्हें अक्सर दिव्यंका के पति के रूप में दर्शाया जाता है और कहा कि वह शो में अपने डांस परफॉर्मेंस से अपनी पत्नी को गर्व महसूस करवाना चाहते हैं.

दिव्यांका की आंखें हुईं नम

विवेक ने कहा, "मुझे हमेशा विवेक दिव्यंका त्रिपाठी के रूप में संबोधित किया गया है और अब, झलक के माध्यम से, उन्हें मुझ पर बहुत गर्व होगा. शो के प्रोमो में एक्टर को एक पोल पर शानदार स्टंट करते हुए और एक शानदार डांस प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है, जिसने मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी सहित सभी जजों को प्रभावित किया. उनके प्रदर्शन से बेहद प्रभावित होकर दिव्यांका ने नम आंखों से इसे "खूबसूरत" कहा.  वहीं एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका त्रिपाठी ने खुलासा किया था कि विवेक दहिया से शादी करने से पहले वह टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा ​​​​के साथ रिश्ते में थीं और उनके ब्रेकअप ने उन पर गहरा प्रभाव डाला. उन्होंने कहा, ''मेरी मां ने मुझसे पूछा, 'तुम बाहर प्यार क्यों ढूंढ रहे हो? खुद से प्यार करें.' ये मेरे ब्रेक-अप के बाद हुआ. मैंने इसके बारे में इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया. अगर मुझे उस समय विवेक नहीं मिला होता तो मैं एक बच्चा गोद ले लेती क्योंकि मुझे प्यार और एक साथी चाहिए था. जब विवेक मेरी जिंदगी में आए तो मेरे लिए चीजें बदल गईं.''

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

'दिव्यांका ने शो में आने के लिए दी हिम्मत'

विवेक ने झलक दिखला जा 11 के ऑफर को स्वीकार करने के बारे में भी खुलासा किया और बताया कैसे दिव्यंका ने शो करने के उनके निर्णय के पीछे एक बड़ी भूमिका निभाई  उन्होंने यह भी बताया कि जब वह पहली बार झलक मंच पर गए थे तो यह उनके लिए एक यादगार पल था. जब मुझे पहली बार फोन आया तो मैं विचार-विमर्श कर रहा था, मैंने खुद से कहा कि मुझे इस पर विचार करने दीजिए, क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं यह करना चाहता हूं या नहीं या नहीं. लेकिन दिव्यांका ने मुझसे चुप रहने और फ्लो के साथ जाने को कहा, क्योंकि आप कभी तैयार नहीं होंगे. उन्होंने मुझसे कहा कि बस प्रवाह के साथ चलते रहा. इन सबके अलावा मेरे हाथ में कोई प्रोजेक्ट नहीं था.

 

Bollywood News Today news Entertainment News in Hindi Jhalak dikhla jaa Divyanka Tripathi national Entertainment news Divyanka Tripathi post Latest Hindi news Vivek Dahiya TV Actress TV Actress Divyanka
Advertisment
Advertisment
Advertisment