VIDEO: ढिंचैक पूजा का नया गाना 'बापू दे दे थोड़ा कैश' सोशल मीडिया पर वायरल

हालांकि, यह लोगों को खासा पसंद नहीं आया, लेकिन यूट्यूब पर एक बार फिर से ढिंचैक पूजा का इरिटेटिंग सॉन्ग वायरल हो गया है।

हालांकि, यह लोगों को खासा पसंद नहीं आया, लेकिन यूट्यूब पर एक बार फिर से ढिंचैक पूजा का इरिटेटिंग सॉन्ग वायरल हो गया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
VIDEO: ढिंचैक पूजा का नया गाना 'बापू दे दे थोड़ा कैश' सोशल मीडिया पर वायरल

ढिंचैक पूजा (फाईल फोटो)

कुछ ही समय में यूट्यूब पर अपने गानों से छाने वाली ढिंचैक पूजा एक बार फिर से चर्चा में हैं। अपने पहले गाने 'सेल्फी मैंने लेली आज' से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली ढिंचैक पूजा का हाल ही में एक नया गाना 'बापू दे दे थोड़ा कैश' रिलीज हुआ।

Advertisment

हालांकि, यह लोगों को खासा पसंद नहीं आया, लेकिन यूट्यूब पर एक बार फिर से ढिंचैक पूजा का इरिटेटिंग सॉन्ग वायरल हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दिनों ढिंचैक पूजा के 'बिग बॉस' में आने की खबरों ने जोर पकड़ा था। लेकिन बाद में इन अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया।

बता दें लोगों को आज के समय में पूजा के गाने काफी फनी लगते हैं, जिसके कारण वह इतनी फेमस हैं। ढिंचैक पूजा इससे पहले दारू, दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर और 'सेल्फी मैंने लेली आज' गाना गा चुकी हैं।

और पढ़ें: नवरात्रि 2017: बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण, कंगना ने गरबा और डांडिया खेलकर जीता सबका दिल

Source : News Nation Bureau

Dhinchak pooja bapu de de thoda cash
      
Advertisment