ढिंचैक पूजा (फाईल फोटो)
ढिंचैक पूजा आए दिन कभी अपने गानों, तो कभी बिग बॉस में आने की अटकलों को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक बार फिर से ढिंचैक पूजा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
जी हां, इस बार वह दारू, दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर और 'सेल्फी मैंने लेली आज' के बाद एक नया गाना लेकर आई हैं, ये नया गाना है 'बापू दे दे थोड़ा कैश'।
ये गाना रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाये हुए है। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 6 लाख के करीब लोग देख चुके हैं। बता दें इस गाने के वीडियो में पूजा खुद नजर नहीं आ रही हैं।
इसमें केवल लिरिक्स नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस अकाउंट पर पूजा का पुराना गाना 'सेल्फी मैंने लेली आज' भी फिर से अपलोड किया गया है।
और पढ़ें: अनुभव सिन्हा ने कहा- 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' गढ़ेगी सफलता का नया अर्थशास्त्र
हाल ही में आई खबरों की मानें तो यूट्यूब पर पूजा के गानों पर कॉपीराइट का आरोप लगाते हुए इन्हें डिलीट कर दिया गया था।
और पढ़ें: इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय फहराएंगी तिरंगा, साथ ही होंगी सम्मानित
Source : News Nation Bureau