Dheeraj Dhoopar Injured: बुरी तरह घायल हुए सौभाग्यवती भव: एक्टर धीरज धूपर, दर्द में भी करते रहे शूटिंग

Saubhagyavati Bhava 2 की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो इसमें धीरज धपूर और अमनदीप सिद्धू नजर आएंगे. ये एक फ्रेश जोड़ी होगी.

Saubhagyavati Bhava 2 की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो इसमें धीरज धपूर और अमनदीप सिद्धू नजर आएंगे. ये एक फ्रेश जोड़ी होगी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Dheeraj Dhoopar Injured

Dheeraj Dhoopar Injured( Photo Credit : Social Media)

Dheeraj Dhoopar Injured: टीवी शो 'सौभाग्यवती भव:' का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. शो के लीड एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) हाल में शूटिंग के दौरान पर घायल हो गए थे. हालांकि, उन्होंने शूटिंग जारी रखी थी. एक्टर के काम का डेडिकेशन था कि उन्होंने चोटिल होने के बाद भी शूटिंग की. एक्टर ने घायल होने के बाद अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. धीरज ने आखिरकार सेट पर अपनी चोट के बारे में खुलासा किया. हाल ही में अपने पैर पर गहरी चोट के साथ एक शेयर की थी. धीरज ने बताया, “शूटिंग के दौरान घायल होना या बीमार पड़ना एक एक्टर के जीवन का हिस्सा है, और मेरे लिए, काम हमेशा पहले है.

Advertisment

धीरज धूपर ने कहा, चोट बहुत दर्दनाक थी लेकिन मैंने इसका असर अपनी परफॉर्मेंस पर किसी भी तरह नहीं पड़ने दिया. यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है, मैं पहले भी सेट पर घायल हो चुका हूं लेकिन मैं इस बात पर ध्यान देता हूं कि चाहे कुछ भी हो, मैं अच्छी परफॉर्मेंस दूं.'' इससे पहले, धीरज धूपर ने शो में अपने किरदार के बारे में खुलकर कहा, "मैं सौभाग्यवती भव के नए सीज़न का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हूं. ऐसे मौके खुशी और काम में एक्साटइमेंट की एक नई लहर लाते हैं. क्योंकि मैं एक ऐसे रोल को निभाने जा रहा हूं जो चैलेंजिंग होने वाला है." एक्टर ने कहा, मेरे पिछले प्रयासों से अलग, सीमाओं को पार करना ही करियर को रोमांचकारी बनाए रखता है."

यह शो जल्द शुरू होने वाला है. टीवी पर टाइम स्लॉट में ये शोएब इब्राहिम के शो अजूनी या ना उम्र की सीमा हो को रिप्लेस करेगा. दोनों शो हाल ही में बंद हो चुके हैं. शो के फैंस काफी दुखी थे. शो की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो इसमें धीरज धपूर और अमनदीप सिद्धू नजर आएंगे. ये एक फ्रेश जोड़ी होगी. साथ ही करणवीर बोहरा भी अहम भूमिका में होंगे. उनके किरदार के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है. 

Source : News Nation Bureau

Dheeraj Dhoopar धीरज धूपर घायल बजरंगी भाईजान 2 धीरज धूपर Dheeraj Dhoopar Shows Dheeraj Dhoopar Injury Saubhagyavati Bhava 2 Dheeraj Dhoopar Injured
Advertisment