'धन धना धन' शो में शिल्पा शिंदे ने सुनील ग्रोवर के लिए किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

शो 'धन धना धन' शो को समीर कोचर होस्ट कर रहे हैं। वहीं सुनील का साथ देने के लिए शिल्पा के अलावा अली असगर, सुगंधा मिश्रा और सुरेश मेनन भी हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'धन धना धन' शो में शिल्पा शिंदे ने सुनील ग्रोवर के लिए किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर (ट्विटर)

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इन दिनों क्रिकेट कॉमेडी शो 'धन धना धन' में नजर आ रहे हैं। उनकी कॉमेडी को दर्शक पसंद कर रहे हैं। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शिल्पा प्रोफेसर LBW के लिए डांस कर रही हैं।

Advertisment

IPL 11 की शुरुआत के साथ ही यह शो भी शुरू हुआ था। वायरल वीडियो में शिल्पा 'सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे' गाने पर डांस कर रही हैं। उन्होंने मराठी ड्रेस पहनी है, जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं।

ये भी पढ़ें: शूट नहीं हुए 'फैमिली टाइम..' के नए एपिसोड! विवादों में घिरे कपिल शर्मा

शो 'धन धना धन' शो को समीर कोचर होस्ट कर रहे हैं। वहीं सुनील का साथ देने के लिए शिल्पा के अलावा अली असगर, सुगंधा मिश्रा और सुरेश मेनन भी हैं।

यहां देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें: ऐसे बढ़ाएं महंगे गहनों की उम्र, बरकरार रहेगी चमक

Source : News Nation Bureau

Sunil Grover Shilpa Shinde
      
Advertisment